हिम न्यूज़ ऊना– जिला ऊना में कृषि उपज विपणन समिति मण्डी टकारला तथा टाहलीवाल में वर्ष 2022-23 के लिए धान की खरीद का कार्य 1 अक्तूबर से 31 दिसंबर तक किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने इस संबंध में आयोजित बैठक के दौरान दी। उन्होंने बताया कि किसानों को धान विक्रय हेतू https://hpappp.nic.in/ पाॅर्टल पर एक सप्ताह पूर्व अपना टोकन बुक करवाने के लिए आॅनलाईन पंजीकरण करना होगा। राघव शर्मा ने बताया कि धान खरीद का कार्य प्रदेश सरकार द्वारा प्राधिकृत नोडल एंजेंसी हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम समिति द्वारा किया जाएगा।
इस अवसर पर डीएफएससी राजीव शर्मा, हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम समिति के क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव वर्मा, भारतीय खाद्या निगम से अजय कुमार, एफसीआई हरोली से अनिल कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व अन्य उपस्थित रहे।