राज्यपाल ने हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में एकजुट प्रयासों पर बल दियारैत में  छात्राओं की जिला स्तरीय अंडर 19 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभअच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र और शिक्षक किए जाएंगे सम्मानित:शिक्षा मंत्रीकांग्रेस के नेता लगातार जवाब देने से भाग रहे हैं : बिंदलकांगड़ा जिला में विभिन्न योजनाओं के तहत 13500 महिलाएं लाभांवित: पठानियासौर ऊर्जा परियोजनाओं से उत्पादित बिजली की 25 वर्षों तक खरीद करेगी प्रदेश सरकारः मुख्यमंत्रीऋण के मामलों को मंजूर करने में देरी न करें बैंक: एडीसीट्रांसजेंडर को समाज की स्वीकृति के साथ स्वयं की पहचान चाहिए-धनंजय चौहानस्कूली छात्रा को अश्लील गालियां देने और अश्लीलता भरे ईशारे करने के दोषी को कठोर कारावास एवं जुर्मानाकेन्द्रीय अंतर मंत्रालय दल ने किया वर्षा प्रभावित दून और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्रों का दौरा

कैंप का आयोजन

हिम न्यूज़, कुल्लू : सांस सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू द्वारा का हर पंचायत के युवाओं के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा देवी ने दी उन्होंने कहा कि गाहर पंचायत के अंदर आने वाले बेरोजगार युवाओं के लिए जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू के द्वारा दिनांक 23 मार्च 2023 को प्रातः 10:00 बजे पंचायत घर-घर में व्यवसायिक मार्गदर्शन, करियर काउंसलिंग, पंजीकरण कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कैंप के दौरान युवाओं को व्यवसायिक मार्गदर्शन, करियर काउंसलिंग, विभाग की गतिविधियों तथा योजनाओं की जानकारी दी जाएगी साथ ही युवाओं के नाम रोजगार हेतु पंजीकृत किए जाएंगे। अतः पंचायत के सभी बेरोजगार युवाओं से अनुरोध है कि वे निर्धारित स्थान, तिथि तथा समय अनुसार अपने मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की एक-एक फोटोस्टेट प्रतियों सहित कैंप में उपस्थित हो। विभाग द्वारा कैंप के दौरान दी जाने वाली सेवाओं का गाहर पंचायत के युवा भरपूर लाभ उठाएं। अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू के दूरभाष नंबर 01902-222522 या मोबाइल नंबर 786 072019 पर संपर्क करें।