गांव की ओर (जनता के द्वार) कार्यक्रम -2023 का आयोजन

हिम न्यूज़,करसोग­-उपमंडलाधिकारी नागरिक करसोग  ओम कान्त ठाकुर (भारतीय प्रशासनिक सेवा) ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान घर द्वार के समीप करने के उद्देश्य से प्रशासन गांव की ओर (जनता के द्वार) कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 28 फरवरी 2023  को ग्राम पंचायत चुराग, 2 मार्च 2023 को ग्राम पंचायात सरत्योला और सवामाहू, तथा 4 मार्च  2023 को ग्राम पंचायत शोरशन में कार्यक्रमों  का आयोजन किया जाएगा ।

एसडीएम  ने करसोग उपमंडल में स्थित विभिन्न विभागों  जैसे कि पंचायती-राज (खंड विकास ), स्वास्थ्य, शिक्षा, पशु-पालन , कृषि , बागवानी , राजस्व , आगंनवाड़ी, इत्यादि विभागों के विभागाध्यक्षों से  अनुरोध किया है कि प्रशासन गांव की ओर (जनता के द्वार ) कार्यक्रम के लिए निर्धारित की गयी तिथियों के अनुसार सम्बंधित विभाग से किसी अधिकारी, करर्मचारी , निरीक्षक,  पर्यवेक्षक को समयवदध सूचित कर दें , ताकि जनता के लिए एक ही स्थान पर बहुत सारी समस्याओं का समाधान त्वरित रूप से जनहित में किया जा सके ।

प्रशासन गाँव की ओर कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम करसोग, ओम कान्त ठाकुर करेंगे । उन्होंने क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी समस्याओं  का समाधान करवाएं ताकि लोगों को अपने कार्य करवाने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर ना लगाने पड़े ।