आनलाईन निविदाएं आमंत्रित

हिम न्यूज़ कुल्लू। जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, कुल्लू अरविन्द शर्मा ने बताया कि वर्ष 2025-27 के दौरान सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत राशनकार्ड धारकों को वितरित किए जाने वाले खाद्यान्नों को भारतीय खाद्य निगम कुल्लू स्थित बाशिंग गोदाम से जिला कुल्लू के 5 हि०प्र० राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के गोदामों तक परिवहन हेतु व राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के 7 गोदामों पतलीकूहल, कुल्लू, भुन्तर, धामण, बन्जार स्थित मंगलौर, आनी तथा निरमण्ड में खाद्यान्नों व अन्य आवश्यक खाद्य वस्तुओं की लदाई व उतराई की दरें निर्धारित करने हेतु खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग कुल्लू द्वारा परिवहन एवं मजदूरी ठेकेदारों से आनलाईन निविदाएं आमंतित्र की गई है।

इसके अतिरिक्त हि०प्र० राज्य नागरकि आपूर्ति निगम के जिला कुल्लू के 7 गोदामों पतलीकूहल, कुल्लू, भुन्तर, धामण, बन्जार स्थित मंगलौर, आनी तथा निरमण्ड से उचित मूल्य की दुकानों तक वर्ष 2025-26 के दौरान राशन की आपूर्ति हेतु भी विभाग द्वारा निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। उक्त तीनों निविदाओं को दिनांक 9 अप्रेल 2025 को अतिरिक्त उपायुक्त कुल्लू की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा खोला जाएगा। निविदा शर्तों की पूरी जानकारी https://hptenders.gov.in पर है।

इच्छुक निविदादाता निर्धारित तिथि व समय से पूर्व निविदा हेतु आनलाईन आवेदन कर सकते हैं। इस बारे यदि किसी इच्छुक आवेदनकर्ता को किसी भी प्रकार की जानकारी व पूछताछ की आवश्यकता हो तो वह दूरभाष संख्या 01902-222535 पर किसी भी कार्यदिवस को सम्पर्क कर सकते हैं अथवा व्यक्तिगत रूप से मिनी सचिवालय समीप उपायुक्त कार्यालय कुल्लू, जिला नियन्त्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले कुल्लू के कार्यालय में भी पूछताछ कर सकते हैं।