Breaking
7 जुलाई से 20 जुलाई 2023 तक होगी श्रीखण्ड यात्रा               निर्धारित संख्या वाले डी-नोटिफाईड विद्यालयों की समीक्षा की जाएगी: रोहित ठाकुर               जंगल में आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग ने तैयार किया फायर मैपिंग सिस्टमः मुख्यमंत्री               प्रधानमंत्री मोदी विश्व के सबसे लोक प्रिय नेता : टंडन               राज्यपाल ने पर्वतारोही बलजीत कौर को सम्मानित किया                  ई-ऑक्शन प्रणाली आज से की गई 22 प्राधिकरणों में आरम्भ               मुख्यमंत्री ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से भेंट की               सेमीफाइनल में पहली बार पहुंची कुल्लू की क्रिकेट टीम               पौंग बांध बनेगा साहसिक गतिविधियों का केंद्र: मुख्यमंत्री               मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के कार्यक्रम के लिए केंद्र मंत्री प्रह्लाद पटेल पहुंचे शिमला

केंद्रीय विद्यालय नादौन में दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 27 से

हिम न्यूज़,हमीरपुर । केंद्रीय विद्यालय नादौन में नए शैक्षणिक सत्र 2023-24 में पहली कक्षा में प्रवेश की प्रक्रिया 27 मार्च से केवल ऑनलाइन माध्यम से शुरू होगी।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि कक्षा प्रथम में प्रवेश के लिए वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in केवीएसऑनलाइनएडमिशन डॉट केवीएस डॉट जीओवी डॉट इन पर 27 मार्च से 17 अप्रैल शाम सात बजे तक ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि कक्षा प्रथम में प्रवेश के लिए बच्चे की आयु 31 मार्च 2023 तक 6 वर्ष होनी चाहिए।

प्रधानाचार्य ने बताया कि कक्षा दो और अन्य सभी कक्षाओं के लिए केवल खाली सीटों पर ही प्रवेश दिया जाएगा और इसकी पंजीकरण प्रक्रिया ऑफलाइन माध्यम से होगी। इन कक्षाओं की खाली सीटों के लिए 3 अप्रैल से 12 अप्रैल तक ऑफलाइन माध्यम से पंजीकरण किया जा सकता है। इसकी सूचना केंद्रीय विद्यालय नादौन की वेबसाइट nadaunhp.kvs.ac.in नादौनएचपी डॉट केवीएस डॉट एसी डॉट इन पर दी जाएगी।