विश्वविद्यालय में icedol की किताबे समय से छात्रो तक पहुंचाए प्रशासन : अविनाश शर्मा

हिम न्यूज़,शिमला –अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के इकाई मंत्री अविनाश ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा से ही छात्र हितों की रक्षा के लिए आवाज बुलंद करती आई है। इसी के तहत विधार्थी परिषद जो विधार्थी Icdeol से अपनी पढाई कर रहे है उन छात्रों की आवाज बनकर प्रशासन तक आम छात्रों की मांगो को रखती है। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रतिनिधि मंडल डायरेक्टर ऑफ शेड्यूल से मिलता है और वहां पर विद्यार्थियों की कुछ समस्याओं को उनके सामने रखता है।

इसी के साथ विद्यार्थी परिषद ने आम छात्रों की मांग रखते हुए कहा की icedol में पढ़ रहे छात्रों को अभी तक उनकी किताबें जो कि icedol उन्हें भिजवाता है वह अभी तक उन्हें क्यों नहीं मिली है , विकल्प रहता है मगर जब प्रशासन ऐसी गलतीयां करेगा तो उन छात्रों के भविष्य का क्या होगा, वहीं icdeol के छात्रों को किताबे पहुँचाना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि हिमाचल के कुछ ऐसे क्षेत्र भी है जहाँ किताबो की दुकान नही है और कई जगह नेटवर्क ना होने के कारण छात्र अपने फोन से भी अपनी पढाई नही कर सकते। Icdeol अपनी फीस मे किताबों के भी पैसे लेता है परंतु फिर भी किताबें छात्रों तक क्यों नही पहुंचती, जब इसका सवाल प्रशासन से पूछा जाता है तो प्रशासन अपनी गलती प्रिंटिंग या तो स्टाफ् की कमी बताते हुए अपनी गलतियों से पला जड़ता है।
विधार्थी परिषद् विश्वविद्यालय इकाई ने icdeol के गिरते हुए स्तर को मध्य नजर रखते हुए प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा की यदि आने वाले समय में प्रशासन द्वारा छात्रों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान नहीं की गई तो परिषद् प्रशासन के खिलाफ उग्र से उग्र आंदोलन करने से गुरहेज नहीं करेगी