हिम न्यूज़ बड़सर। सातवें पोषण पखवाड़े के शुभारंभ अवसर पर बड़सर के मिनी सचिवालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम राजेंद्र गौतम ने एक जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बड़सर बाजार तक निकाली गई इस रैली में बाल विकास परियोजना बिझड़ी के वृत पर्यवेक्षकों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया।
इस मौके पर बिझड़ी के बाल विकास परियोजना अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि प्रदेश में व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर व्यवहार परिवर्तन के माध्यम से कुपोषण को कम करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। प्रत्येक वर्ष पोषण अभियान के तहत पोषण को जन आंदोलन का स्वरूप देने के उद्देश्य से पोषण पखवाड़ा मनाया जाता है। इस बार सातवां पोषण पखवाड़ा 8 से 22 अप्रैल तक मनाया जा रहा है।
इस दौरान बच्चों के जीवन के प्रथम 1000 दिवस, पोषण ट्रैकर में लाभार्थी मॉडयूल को लोकप्रिय बनाने, समुदाय आधारित पोषण प्रबंधन मॉडयूल के माध्यम से कुपोषण का प्रबंधन तथा बच्चों में मोटापे को दूर करने के लिए स्वस्थ जीवन शैली को अपनाना जैसे थीम पर आधारित गतिविधियों को वृत्त स्तर और आंगनवाड़ी केंद्र स्तर पर आयोजित किया जाएगा।