हिम न्यूज़, करसोग: उपमंडलाधिकारी (ना.) करसोग ओम कांत ठाकुर (आइएएस अधिकारी) की अगुवाई में खनन विभाग, पुलिस, वन और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में चल रही अवैध खनन की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से कार्रवाई करते हुए विभिन्न खनन स्थलों का संयुक्त निरीक्षण किया।
इस दौरान प्रशासनिक टीम ने फिरनू में हो रहे अवैध खनन स्थल का भी निरीक्षण कर कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने मौके पर अवैध रूप से खनन कर रेत बजरी से भरे हुए एक ट्रक को भी पकड़ा है। जबकि ट्रक चालक प्रशासनिक टीम को देखकर ट्रक वहीं छोड़ मौके से फरार हो गया। जिसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उपमंडलाधिकारी (ना.) करसोग ने पुलिस को इस संबंध में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि फिरनू खनन स्थल पर किसी भी प्रकार की अवैध खनन संबंधी गतिविधियां नहीं चलाई जा सकती। उन्होंने संबंधित विभागों से इस संबंध में रिपोर्ट भी मांगी है।
उपमंडलाधिकारी (ना.) करसोग ओम कांत ठाकुर ने कहा कि फिरनू में चल रहे अवैध खनन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यदि इस स्थल पर कोई भी व्यक्ति खनन करता हुआ पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अवैध खनन की गतिविधियों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।