हिम न्यूज़, शिमला- भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त नितेश व्यास द्वारा आज दिनांक 23 अगस्त, 2022 को आगामी विधान सभा निर्वाचन के मध्यनज़र किये जाने वाली निर्वाचन समबन्धी तैयारियों का वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जायजा लिया।
इस दौरान प्रदेश के समस्त जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों (उपायुक्त) तथा पुलिस अधीक्षकों द्वारा अपने जिलों से समबन्धित तैयारियों की प्रस्तुतियां दी गई। नितेश व्यास से समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदाता सूचियों को त्रुटिरहित बनाने, मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने, मतदान कर्मियों की वस्तुस्थिती एवम् उनके प्रशिक्षण, कानून एवं व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा मतदाता जागरूकता समबन्धित विषयों पर विस्तृत दिशा निर्देश दिये हैं ।
इसके अतिरिक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अन्तर्गत 1 अक्तूबर, 2022 की अहर्ता तिथि के अनुसार सभी पात्र मतदाताओं के पंजीकरण पर भी बल देने के लिये कहा गया।
इस से पूर्व प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, मनीष गर्ग ने प्रदेश में करवाए जाने वाले विधान सभा निर्वाचन समबन्धित की गई व्यापक तैयारियों से उप निर्वाचन आयुक्त को अवगत करवाया।