नई खेल नीति खिलाड़ियों को करेगी प्रोत्साहित: केवल पठानिया

हिम न्यूज़ शाहपुर। शाहपुर विधानसभा क्षेत्र  के अंतर्गत रैत के 42 मील स्थित ओम पैलेस में हिमाचल प्रदेश पुरुष एवं महिला वर्ग  इक्विपड स्टेट पावर लिफ्टिंग, बैंच प्रेस तथा डेड लिफ्ट सब जूनियर, जूनियर, सीनियर एवं मास्टर्स की 16 वीं प्रदेश स्तरीय  चंैपियनशिप का शुभारंभ  प्रदेश सरकार के उपमुख्य सचेतक एवं उपाध्यक्ष पावर लिफ्टिंग ऑफ इंडिया तथा  हिमाचल प्रदेश पावर लिफ्टिंग के अध्यक्ष केवल पठानिया ने किया ।

तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 250 पुरूष एवं महिलाएं स्कॉट, बैंच प्रेस तथा डेडलिफ्टिंग प्रतियोगिताओं  में अपने अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगें ।इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि प्रदेश सरकार की नई खेल नीति का उद्देश्य खेलों को बढ़ावा देना और प्रोत्साहित करना है । पुरस्कार राशि में वृद्धि खेलों के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि सरकार की  इस पहल से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ने के साथ खेलों में उत्कृष्टता हासिल होगी ।

प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा अवसर मिल सकेंगे ।  केवल पठानिया ने कहा कि आने वाले समय में पावर लिफ्टिंग को स्कूल स्तर पर शुरू किया जाएगा । प्रदेश की सुख सरकार ने खिलाड़ियों की डाइट मनी में बढ़ोतरी की है । केवल पठानिया ने कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है । उन्होंने कहा कि  यहाँ से चयनित होने वाले प्रतिभागी कोलकता में 20 से 25 अगस्त तक चलने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगें ।

उन्होंने लोक निर्माण ,जल शक्ति,पुलिस, स्वास्थ्य तथा विद्युत विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि कि इस प्रतियोगिता के लिए उन्हें हर सम्भव सहायता उपलब्ध करवाई जाए ताकि इसके संचालकों को किसी तरह की कठिनाई न आये ।  इस अवसर पर उन्होंने 51 हजार रुपये देने की घोषणा की ।हिमाचल प्रदेश पावर लिफ्टिंग के महासचिव अजित सिंह में कार्यक्रम के मुख्यातिथि तथा अन्य आये हुए मेहमानों का स्वागत किया तथा तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता बारे जानकारी दी ।

इस अवसर पर एसडीएम शाहपुर करतार चंद, सेवा निवृत्त सीएमओ डॉ सुशील शर्मा,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत राणा, हिमाचल प्रदेश पावर लिफ्टिंग के महासचिव अजित सिंह,सयुंक्त सचिव एवं जिप सदस्य सुलह ब्लॉक ध्रुव सिंह, प्रदीप बलौरिया, कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी विनय , नवनीत शर्मा,अधिशासी अभियंता लोक निर्माण अंकज सूद,अधिशासी अभियंता विद्युत अमित शर्मा , सहायक अभियंता जलशक्ति  मोहम्मद रज्जाक,कार्यकारी बीएमओ डॉ साहिल महाजन, प्रधानाचार्य  बलजीत,नप शाहपुर के उपाध्यक्ष विजय गुलेरिया, पार्षद राजीव पटियाल, पंकज जम्वाल,योगी द्विवेदी, पवन धीमान, शैलाब जोशी,यश पंवर ,सपना द्विवेदी ,लोकेश नन्दन, पैलेस संचालक ओम,  हिमाचल प्रदेश पावर लिफ्टिंग एसोशिएशन के सदस्यों के इलावा प्रतिभागी खिलाड़ी तथा अन्य गणमान्य लोग  उपस्थित रहे ।