13 से 19 जनवरी तक चलेगा राष्ट्रीय युवा सप्ताह

हिम न्यूज़ धर्मशाला स्वामी विवेकानन्द के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर हर वर्ष 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है।जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी एन.पी गुलेरिया ने बताया कि इस वर्ष 13 से 19 जनवरी 2023 तक युवा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय युवा दिवस के तहत 19 जनवरी तक खेल परिसर धर्मशाला में चलने वाले युवा सप्ताह में प्रत्येक दिन विभिन्न थीम के तहत गतिविधियों और कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों में जिलेभर के युवा भाग लेंगे।

इन प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

गुलेरिया ने कहा कि 13 से 19 जनवरी तक राष्ट्रीय युवा सप्ताह के तहत जिले में वाद-विवाद (डिबेट), निबंध लेखन, समूह गान और चित्रकला प्रतियोगिता, खेल कूद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नशा निवारण, भाषण प्रतियोगिता, पेंटिंग, चित्रकला प्रतियोगिता, एड्स पर जागरूकता व पॉलिथीन हटाओ अभियान पर आधारित प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी । अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01892-222317 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

इन तिथियों में थीम आधारित होंगी प्रतियोगिताएँ

युवा सप्ताह के अन्तर्गत 13 जनवरी सांस्कृतिक दिवस के रूप में मनाया जाएगा। जिसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, नशा निवारण, एडस पर जागरूकता अभियान तथा चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित होगी। 14 जनवरी को सहभागिता दिवस थीम के तहत निबंध लेखन प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, पॉलिथीन हटाओ अभियान पर जागरूकता अभियान तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किएजाएँगे। 15 जनवरी समाज सेवा दिवस के तौर पर मनाते हुए निबंध लेखन प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता तथा एड्स पर जागरूकता अभियान रहेगा। 16 जनवरी को क्रीड़ा दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता और महिला व पुरूष स्थानीय खेल कूद प्रतियोगिताका आयोजन होगा। 17 जनवरी युवा शांति दिवस के तौर पर मनाया जायेगा, इसमें निबंध लेखन प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, नशामुक्ति एवं एड्स पर जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम होंगे। 18 जनवरी को युवा प्रदर्शनी दिवस पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, वाद-विवाद, पेंटिंग व नशा मुक्ति पर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। वहीं 19 जनवरी को युवा जागरूकता दिवस के तौर पर मनाते हुए युवा जागरूकता प्रयास, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, भाषण प्रतियोगिता व लेखन निबंध प्रतियोगिताएं खेल परिसर धर्मशाला इंडोर स्टेडियम में करवाई जाएंगी।