हिम न्यूज़,करसोग-उपमंडल करसोग में उपमंडल स्तरीय राष्ट्रीय प्रैस दिवस कार्यक्रम का आयोजन करसोग में किया गया। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी करसोग वैशाली शर्मा मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुई। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में मीडिया थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में उपमंडल के विभिन्न समाचार पत्रों, इलेक्ट्रोनिक व सोशल मिडिया से जुड़े विभिन्न पत्रकारों ने भाग लेकर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर मुख्यातिथि रही वैशाली शर्मा ने कहा कि मीडिया लोकतांत्रिक राष्ट्र के चैथे स्तंभ के रूप में काम करता है। उन्होंने कहा कि प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया में काम करने वाले पत्रकार अपनी पत्रकारिता में पारदर्शिता का इस्तेमाल करके समाज के विभिन्न पहलुओं को उजागर करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिनिक मीडिया के इस दौर में प्रिंट मीडिया का अपना अलग महत्व है।उन्होंने कहा कि वर्तमान में मिडिया के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग किया जाने लगा है। तकनीक के अधिक से अधिक प्रयोग से मिडिया के क्षेत्र में नई संभावनाओं के द्वार खोले है। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग से तेजी से सूचनाओं का आदान प्रदान होने लगा है। उन्होंने कहा कि आज के तकनीकि दौर में हमें हर बदलाव को अपनाने के लिए तैयार रहना चाहिए तभी हम हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकते है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने बेसक न्यूज रूम और डेस्क् तक अपनी पहुंच बना ली हो लेकिन फील्ड रिपोर्टिंग में अभी तक फील्ड में कार्य करने वाले पत्रकार ही किसी भी घटना की सटीक जानकारी प्रदान कर सकते है। इसलिए फील्ड रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों का पत्रकारिता में अपना विशेष महत्व है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में मिडिया प्रतिनिधियों या पत्रकारों के समक्ष अनेक चुनौतियां है, जिनका सामना करते हुए पत्रकारों को सही व तथ्यों पर आधारित जानकारी लोगों तक पहुंचानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रकार को समाज का आईना या दीपक भी कहा जाता है, जिसका दायित्व समाज के समक्ष किसी भी मामले की सही तस्वीर प्रस्तुत करना है। उन्होंने कहा कि मीडिया सरकार, प्रशासन और जनता के बीच एक सेतू की तरह कार्य कार्य करता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्धारा जनहित में चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी लोगों तक मिडिया के माध्यम से ही पहुंचती है, जिससे समाज का हर वर्ग लाभाविन्त होता है। जनता की विभिन्न समस्याओं को उजागर करना और उन्हें सरकार या प्रशासन तक पहुंचाने में भी मिडिया की भूमिका महत्वपूर्ण है।
राष्ट्रीय प्रैस दिवस के अवसर पर सहायक लोक संपर्क अधिकारी संजय सैनी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि इस बार राष्ट्रीय प्रैस दिवस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में मीडिया थीम पर मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सामग्री वितरण से लेकर सामग्री निर्माण और मार्केटिंग तक, मीडिया और संचार उद्योग को कई तरीकों से बदल रहा है। एआई-संचालित टूल में उपयोगकर्ता अनुभव को बेहतर बनाने, जुड़ाव बढ़ाने और अधिक प्रभावी विपणन अभियान चलाने की क्षमता है।उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ मीडिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल से कुछ लाभ हुए है वहीं एआई के कुछ नुकसान भी है।इस अवसर पर करसोग प्रेस क्लब के प्रधान मित्रदेव मित्रा, सचिव कुलभूषण वर्मा ने भी अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम में नरेंद्र शर्मा, राज सोनी, पीयुस शर्मा, तेज राम धीमान, निक्का राम शर्मा, प्यारे लाल, डीआर सूर्यावंशी सहित क्षेत्र में कार्यरत विभिन्न पत्रकार उपस्थित थे।