मंडी में मनाया गया राष्ट्रीय प्रेस दिवस

हिम न्यूज़ मंडीराष्ट्रीय प्रेस दिवस पर डीसी अरिंदम चौधरी ने सभी मीडिया कर्मियों को हार्दिक बधाई

देते हुए कहा कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए प्रेस की भूमिका अहम है। वे राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा डीआरडीए हॉल में आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्यअतिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में जिला स्तर के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया से जुडे़ पत्रकार उपस्थित रहे।

उपायुक्त ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है। राष्ट्रीय प्रेस दिवस हर साल 16 नवंबर को मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य प्रेस की आजादी के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना है। साथ ही ये दिन अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बनाए रखने और उसका सम्मान करने की प्रतिबद्धता की बात करता है।

जिला लोक सम्पर्क अधिकारी विनय शर्मा ने बताया कि 4 जुलाई, 1966 को प्रेस परिषद की स्थापना हुई, जिसने 16 नवंबर, 1966 से अपना औपचारिक कामकाज शुरू किया। तब से हर साल 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में मनाया जाता है।