नेशनल हेराल्ड मात्र एक परिवार का समाचार पत्र : नंदा

हिम न्यूज़ शिमला। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने कहा कि नेशनल हेराल्ड केवल मात्र एक परिवार का समाचार पत्र है जो कि गांधी परिवार द्वारा संचालित किया जाता है। दूसरी ओर कांग्रेस के मीडिया सलाहकार द्वारा जितनी भी मैगजीन के नाम लिए गए उन सब की लाखों की तादाद में हिमाचल प्रदेश में प्रतिलिपि आती है जिसको जनता पढ़ती भी है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने ढाई साल के कार्यकाल में दो करोड़ से अधिक का ज्ञापन नेशनल हेराल्ड को दे दिया है पर पूर्व की सरकारों ने सलाहकार द्वारा नामित मैगजीन को 80 लाख का विज्ञापन ही दिया, जो कि कांग्रेस के घरेलू समाचार पत्र के सामने कुछ भी नहीं है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घर की समाचार पत्र पर एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट के केस चल रही है, साथ ही भ्रष्टाचार एवं घोटाले के आरोप भी है, पर हिमाचल प्रदेश में आ रही मैगजीन पर इस प्रकार के कोई भी आरोप नहीं है। एक भ्रष्ट्र परिवार को कांग्रेस की सरकार करोड़ों रुपए पहुंचने का कार्य कर रही है। नंदा ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार ने नेशनल हेराल्ड न्यूज़पेपर की एक कॉपी प्रिंट करवा कर फोटो खिंचवाने का काम किया और जनता से झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने का प्रयास किया।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हिमाचल प्रदेश सरकार घोटाले में लिप्त है और सरकारी पैसे का दुरुपयोग कर रही है इसका जवाब तो इनको जनता को देना ही होगा।

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने कहा कि अगर आप ध्यान से देखे तो नेशनल हेराल्ड का न्यूज़ पेपर संडे यानी रविवार को प्रकाशित होने जा रहा है और इसकी कॉपी एक दिन पहले ही प्रिंट करवा ली गई है, इससे स्पष्ट रूप से सिद्ध होता है की वर्तमान कांग्रेस सरकार के मीडिया सलाहकार केवल मात्र जनता के समक्ष धूल झोंकना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि आज शनिवार है और प्रशासन संडे का यह तो आज के सलाहकार द्वारा खुद दिखाएंगे कॉपी में सिद्ध हो रहा है।