24 जनवरी को मनाया जाएगा राष्ट्रीय बालिका दिवस।

हिम न्यूज़, कुल्लू : उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने जानकारी देते हुए 19 जनवरी से लेकर 24 जनवरी 2024 तक राष्ट्रीय बालिका सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके तहत जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत 19 जनवरी को जिला के सभी खण्डों में बेटी बचाओ बेटी पढाओ शपथ ग्रहण एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। वहीं आज 20 जनवरी को शिशु लिंगानुपात, बाल संरक्षण एवं ग्राम सभाओं में बालिकाओं को कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण, महिला सभाओं का आयोजन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर स्टीकर, नेहरू युवा केंद्रों के माध्यम से खेलकूद गतिविधियों का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को विद्यालयों में बालिकाओं में खेलकूद को बढ़ावा देने हेतु नारा लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता, विज्ञान मेले एवं प्रदर्शनियों का आयोजन किया जायेगा। 23 जनवरी को बाल विवाह रोकथाम व जागरूकता के लिए कार्यक्रम एवं स्वच्छता किट का वितरण होगा। वहीं 24 जनवरी राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर खेलकूद व शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी स्थान पर रही बालिकाओं को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान पौधारोपण कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।