हिम न्यूज़,शिमला –मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान ने दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के विरूद्ध गलत आरापों की झूठी एफ.आई.आर. दर्ज करने पर भाजपा की कड़े शब्दों में निन्दा की है।आज यहां प्रेस को जारी एक ब्यान में उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेदकर के मुद्दे पर चर्चा से बचने के लिए भाजपा ने जिस प्रकार हंगामा किया, वह भाजपा की दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाता है तथा वह असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए देश की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है और संसद में धक्कामुक्की के मामले को बेवजह तूल देकर कांग्रेस को बदनाम करने का प्रयास कर रही है ।
चौहान ने कहा कि डा. अम्बेदकर देश के एक महान एवं सम्मानजनक नेता थे लेकिन देश के गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में उनके खिलाफ आपत्तिजनक एवं अपमानजनक टिप्पणी की है जो डा. अम्बेदकर और देश के संविधान का सरासर अपमान है उन्होंने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को अपनी बात कहने से रोकना लोकतांत्रित मूल्यों का हनन है और यह किसी भी तरह काबिल-ए-बरदाश्त नहीं है।
नरेश चौहान ने कहा कि भाजपा ने संसद के भीतर इस प्रकार का ड्रामा रचकर देश को बदनाम करने की कोशिश की है भाजपा सांसदों ने संसद में अराजकता का माहौल पैदा किया और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष खड़के को निशाना बनाकर उन पर हमला किया तथा कांग्रेस के सांसदों के साथ धक्कामुक्की की लेकिन भाजपा अपनी गलतियों को छिपाकर कांग्रेस पार्टी को निशाना बना रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सांसद शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात संसद में रखना चाहते थे लेकिन उन्हें जबरन रोक दिया गया । भाजपा को यह याद रखना चाहिए कि संसद में जाने का सभी का अधिकार है लेकिन वह जिस प्रकार तानाशाहीपूर्ण रवैया अपनाकर कांग्रेस के सांसदों की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है वह देश के लिए बहुत ही शर्मनाक एवं दुर्भाग्यपूर्ण है।
चौहान ने कहा कि देश आज मंहगाई और बेरोजगारी से जूझ रहा है मणिपुर के हालात किसी से छिपे नहीं हैं लेकिन यह बड़ी हैरानी का विषय है कि केन्द्र की भाजपा सरकार इन गम्भीर मुद्दों से देश का ध्यान भटका कर संसद में चर्चा से बचने के लिए एक सोची समझी साजिश के तहत कांग्रेस के सांसदों को संसद में जाने से रोकती है और बाद में मीडिया में झूठी रिपोर्ट फैलाकर कांग्रेस पार्टी पर झूठे आरोप लगाकर बदनाम