Breaking
राशन कार्ड से सम्बंधित eKYC करवाने की तिथि को 30 सितंबर तक बढ़ाया               अनुराग ठाकुर ने 9वे रोजगार मेला में वितरित किए नियुक्ति पत्र               स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं बना रही बाजरे के लड्डू और रागी (मंडल) की बर्फी               प्रदेश के हर जिला में आयोजित होंगे टूरिज्म फेस्टिवल - आर एस बाली               राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला आरंभ-उपायुक्त ने किया विधिवत शुभारंभ               हर्षवर्धन चौहान ने क्यारी गुंडाह-पांवटा साहिब बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना               मुंडखर में एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम-1989 पर जागरुकता शिविर आयोजित               आदर्श वित्तीय प्रबंधन में नवीन प्रौद्योगिकी का समावेश आवश्यकः जैन               भाजपा के धरने से कांग्रेस सरकार की हवा सरकी : धर्माणी                 प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण लिए प्रतिबद्धः डॉ. धनी राम शांडिल

ग्राम पंचायतों में 13 जून तक दर्ज होंगे नाम

हिम न्यूज मंडी- जिले के पंचायती राज संस्थानों की सभी ग्राम पंचायतों की मतदाता सूचियां पहली जून, 2022 को अर्हता तिथि मानते हुए प्रारूप में प्रकाशित कर दी गई हैं। मंडी के उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मंडी अरिंदम चौधरी ने ये जानकारी दी ।

उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियां 4 से 13 जून तक पुनर्निरीक्षण प्राधिकारी के पास दावे व आक्षेप के लिए उपलब्ध रहेंगी। पुनर्निरीक्षण प्राधिकारी द्वारा दावे तथा आक्षेप का निपटारा 10 दिनों के भीतर किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि पुनर्निरीक्षण प्राधिकारी द्वारा जारी आदेशों के 7 दिनों के भीतर जिला निर्वाचन अधिकारी, पंचायत के सम्मुख अपील प्रस्तुत की जा सकती है जबकि जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा इसके 7 दिनों के भीतर किया जाएगा। मतदाता सूचियों का 8 जुलाई, 2022 को अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा ।

उन्होंने मंडी जिले की सभी ग्राम पंचायतों के लोगों को सूचित किया है कि यदि किसी व्यक्ति को उनकी पंचायत की मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करना हो या कोई दावा या आक्षेप हो तो संबंधित विकास खंड के पुनर्निरीक्षण अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी अथवा ग्राम पंचायत सचिव से सम्पर्क कर सकते हैं । दावे या आक्षेप प्रस्तुत करने के लिए निर्धारित प्रपत्र खंड विकास अधिकारी तथा ग्राम पंचायत सचिव के कार्यालय में उपलब्ध होंगे ।

इस बीच जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त हमीरपुर देबश्वेता बनिक ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग हिमाचल प्रदेश द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जिला हमीरपुर की ग्राम पंचायतों की मतदाता सूचियों में नए नाम सम्मिलित करने के दावे या अपात्र लोगों के नाम हटाने के संबंध में आक्षेप 13 जून तक स्वीकार किए जाएंगे।

देबश्वेता बनिक ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग, हिमाचल प्रदेश द्वारा निर्देशित मतदाता सूचियों के गहन पुनर्निरीक्षण के कार्यक्रम अनुसार प्रथम जून 2022 को अर्हता (क्वालीफाइंग) तारीख मानते हुए जिला हमीरपुर की ग्राम पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों को जनसाधारण के दावे व आक्षेप आमंत्रित करने के लिए 3 जून को प्रारूप में प्रकाशित कर दिया गया है।