Breaking
अप्रैल माह में होगी बीपीएल सूची की समीक्षा               लोकमित्र केंद्रों में दी जाने वाली 300 सेवाएं अब सहकारी सभाओं में भी मिलेंगी               कांगड़ा जिले में विकास कार्यों को मिलेगी नई गति               जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांग पिओ के छात्रों को दी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी               जलशक्ति विभाग में अब नहीं होगी आउटसोर्स भर्ती               केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 17 अप्रैल तक               प्लस टू बाद इग्नू में विभिन्न रोजगारपरक डिप्लोमा कार्यक्रम-31 मार्च 2023 तक ले सकते हैं प्रवेश               लुतुकसा में मोटे अनाज के उपयोग हेतु दी गई विस्तृत जानकारी               इवेंट की सफलता के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक: ओम कांत ठाकुर               इनपुट डीलर के लिए कृषि प्रसार कार्यक्रम में डिप्लोमा' शिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

चुनाव आयोग की ब्रांड एंबेसडर रह चुकी मुस्कान नेगी का असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन

हिम न्यूज़ , शिमला: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, राज्य सभा सांसद इंदू गोस्वामी, सिकंदर कुमार, पूर्व भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल, सतपाल सत्ती ने हिमाचल प्रदेश चुनाव आयोग की ब्रांड एंबेसडर रह चुकी मुस्कान नेगी का असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन होने पर उनको बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि दिव्यांगजन का सशक्तीकरण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। प्रत्येक दिव्यांग सशक्त, स्वाभिमानी और समर्थ बने, इसके लिये केन्द्र सरकार द्वारा अनेकों प्रयास किए गए है।
उन्होंने कहा की मुझे बहुत प्रसन्नता हुई है जब इस प्रकार से कड़ी मेहनत और परिश्रम के बाद मुस्कान ने इस उपलब्धि को हासिल किया है।

सुरेश कश्यप ने मुस्कान को शुभकामनाएं देते हुए कहा की मुस्कान हमारे युवाओं के लिए एक यूथ आइकन है और जिस प्रकार से मुस्कान ने कठिन परिस्थितियों में कड़ी मेहनत से अपने लक्ष्य को हासिल किया है वह सभी के लिए प्रेरणादाई है।

जयराम ठाकुर ने भी मुस्कान को शुभकामनाएं देते हुए कहा मुझे बहुत प्रसन्नता हुई जब पता चला कि मुस्कान को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर म्यूजिक के बाद के लिए सिलेक्शन हुआ।

लोक सेवा आयोग की ओर से घोषित परिणाम में 100 फीसदी दृष्टिबाधित मुस्कान नेगी का सिलेक्शन हुआ है। अब मुस्कान कॉलेज में म्यूजिक पढ़ाएंगी, फिलहाल मुस्कान हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में पीएचडी कर रही है वे रोहडू चीड़गांव की रहने वाली है।

भारत के मुख्य चुनाव आयोग द्वारा मुस्कान नेगी को हिमाचल प्रदेश के लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभा चुनाव के ब्रांड एंबेसडर व यूथ आइकन चुना गया था। मुस्कान वर्ष 2017 , 2019 और 2022 में ब्रांड एंबेसडर रही थी।
दृष्टिबाधित होने के बावजूद भी मुस्कान ने यूजीसी नेट और जेआरएफ की परीक्षा पास की।