केंद्रीय विश्वविद्यालय के 135 से अधिक विद्यार्थियों ने जेआरएफ, नेट और पीएच.डी की परीक्षा की पास

हिम न्यूज़ धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के 135 से अधिक विद्यार्थियों ने यूजीसी की ओर से जून 2025 ली गई जेआरएफ, नेट और पीएच.डी की परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसमें सबसे अधिक राजनीति विज्ञान विभाग के 22 विद्यार्थियों ने, समाजशास्त्र विभाग के 15, वाणिज्य विभाग के 14, अंग्रेजी विभाग के 13 विद्यार्थियों ने सबसे अधिक संख्या में इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। इस बार 50 से अधिक छात्राओं और 52 छात्रों ने बाजी मारी है। विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल जी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. सुनील कुमार और अधिष्ठाता अकादमिक प्रो. प्रदीप कुमार सहित केंद्र के सभी संकाय सदस्यों ने छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

इस बार दृश्‍य कला विभाग से नितिन सोनी ने जेआरएफ, प्रगति गोस्‍वामी, रेखा कुमारी ने नेट, पर्यावरण विज्ञान विभाग से कंचन सुम्बेरिया और विशाल ने नेट, पर्यटन विभाग से मुक्तेश शर्मा ने जेआरएफ, शिवानी आर्य ने नेट, विशाल कौशल ने पीएचडी, अंग्रेजी विभाग से नृपिका शर्मा, वर्षा ठाकुर, हेमप्रभा, जितेंद्र ठाकुर, आयुष ठाकुर, शीतल देवी, श्रेया शर्मा, अभिषेक अत्री, नेहा कौशल, आश्लेषा, स्नेहा राठौड़, स्पर्श देव मेहता, आरुषि ने नेट, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग से मोहित ने जेआरएफ, शौर्य शर्मा, आमूल राठौड़, प्रियांशु लोहारिया, नैन्सी, मो. कैय्यूम शेख ने नेट, रीतिका कुमारी ने पीएचडी, पादप विज्ञान विभाग से विनीता कौंडल, सचिन ठाकुर, विधि ने गेट, संस्‍कृत विभाग से शमिता जरयाल, विशाल गौतम ने नेट, सीबीबी केंद्र से कौसिक पॉल ने नेट, पार्थ, रुचिरा बिस्वास ने गेट, दीन दयाल उपाध्याय अध्ययन केंद्र से सुभद्रा देवी, ललिता देवी ने जेआरएफ, पल्लवी ने नेट, समाजशास्त्र विभाग से पूजा देवी ने जेआरएफ, सुनील कुमार, शुभम कपूर, मंजीत सिंह, आशिमा कालिया, कोमल कुमारी, शिवम राज, निहारिका सिंह, साहिल महंत, अंजलि शर्मा, शंकरपु असविथ, श्रुति, वाटिका शर्मा, योगेन्द्र पाल, प्रिया ने नेट, नव मीडिया विभाग से मनीष यादव, प्रज्ञा तिवारी ने पीएचडी, योग अध्‍ययन केंद्र से पायल शर्मा, साहिल कुमार, अर्चना बिलियान, कमलेन्द्र प्रताप सिंह ने नेट, रसायनशास्‍त्र विभाग से प्रियंका ने जेआरएफ, नेहा रानी ने नेट, हिंदी विभाग से अखंड प्रताप सिंह, अभय ने नेट, वाणिज्‍य विभाग से अंसुल पंचकरण, तन्वी चंदेल, मोहित सिंह, गिरीश कुमार, शगुन सोनी, अंजू, ईशा ठाकुर, इशान ठाकुर ने नेट, समित कुमार, संजना शर्मा ने पीएचडी, रमेश सिंह बिष्ट, अभिषेक भारती, प्रिया देवी ने जेआरएफ, इतिहास विभाग से अनुज, सिबासिस दास ने पीएचडी, मानवी शर्मा ने नेट, राजनीति विज्ञान विभाग से ललिता, रोशनी, उत्कर्षिणी ने जेआरएफ, हेमांक, प्रियांशु, चेतन, राधाकृष्ण, शमीमा, लवली, रविंद्र, याकूब, रिया, अभि, श्रियांश, राजन ने नेट, छवि गौतम, तनीषा, आयुष, योगिता ने पीएचडी की परीक्षा उत्‍तीर्ण की हैI