Breaking
दावा करते हैं आय के संसाधन बढ़ाने के और महीनें में तीन-तीन बार क़र्ज़ ले रही है सरकार : जयराम ठाकुर          सुल्तानपुर गर्ल्स स्कूल में  मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम         वर्तमान सरकार ने लिखा जन कल्याण का नया अध्यायः जगत सिंह नेगी         मंडी जिला के कुछ मतदान केंद्रों के भवनों में परिवर्तन         सभी स्वास्थ्य संस्थानों में गुणात्मक स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करवाना जरूरी-एल.आर. वर्मा         मैडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की ओर चलने वाले वाहनों का मार्ग डाईवर्ट-सुमित खिमटा         निर्वाचन आयोग के ऐप्स का हो व्यापक प्रचार-प्रसार: मनीष गर्ग         21542 सैन्य जवानों को ई-ट्रांसमिशन से मिलेंगे पोस्टल बैलेट: डीसी         मतदान में शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित बनाने को लेकर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू         जिभी में 'शोभला सराज' पर्यटन उत्सव         बरशैणी फीडर की मुरम्मत, बिजली रहेगी गुल         जनता देगी जवाब, बागियों की हार निश्चित : कांग्रेस         जेल में रहकर भी कुर्सी का मोह नहीं छोड़ पा रहे केजरीवाल: अनुराग ठाकुर         डीसी की अपील, लोकतंत्र के लोकपर्व में सब हों सम्मिलित         चुनाव प्रक्रिया में विज्ञापन का प्रमाणीकरण आवश्यक - मुकेश रेपसवाल         ज़िला दंडाधिकारी मुकेश रेपसवाल ने धारा 144 के तहत जारी किए आदेश          युवाओं को समझाया मतदान का महत्व         अतिरिक्त उपायुक्त ने की आधार कार्ड को अपडेट करने की अपील         कांगड़ा जिला में चुनावी व्यय पर रहेगी कड़ी निगरानी: डीसी         बीजेपी नेता रवि ठाकुर के ऊपर हुए हमले की निंदा

8.44 करोड़ से मैहतपुर में बन रहा आईटीआई का आधुनिक भवनः सत्ती

हिम न्यूज़,  ऊना- छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज ऊना सदर विस क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत जखेड़ा में जन समस्याएं सुनीं और उनके निपटारे का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने 60 वर्ष की आयु से अधिक के सभी व्यक्तियों को पेंशन प्रदान की है।

इस फैसले से जखेड़ा में 50, बडैहर में 34 तथा भड़ोलियां कलां में 37 नए व्यक्तियों को पेंशन मिली है। उन्होंने कहा कि सरकार का यह निर्णय ऐतिहासिक है क्योंकि सरकार ने अपने इस कार्यकाल में पेंशन प्राप्त करने की उम्र 80 वर्ष से घटाकर 60 साल तक कर दी है।

और पढ़े : https://himnews.in/himachal-has-established-new-milestones-in-every-field-after-its-formation-chief-minister/

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मैहतपुर में 8.44 करोड़ रुपए की लागत से आधुनिक सुविधाओं से लैस आईटीआई का नया भवन बना रही है, जिससे क्षेत्र के विद्यार्थियों को बड़ा लाभ होगा। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों में पूरे ऊना सदर क्षेत्र में एक समान विकास हुआ है।

1.24 करोड़ रुपए से जखेड़ा-देहलां सड़क का निर्माण तथा 2.28 करोड़ की लागत से पुखरां बहडाला सड़क का सुदृढ़ीकरण किया गया है। साथ ही 16 लाख रुपए की लागत से दो कमरे तथा चार दीवारी लगाने का कार्य किया गया है। जखेड़ा में पशु पालकों की सुविधा के लिए पशु औषधालय का निर्माण भी हुआ है।

सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि बडैहर में मणि वाला खूह से पंडित बस्ती तक 20 लाख रुपए की लागत से लिंक रोड़ बनाकर जनता को समर्पित किया गया है। वहीं नाबार्ड के तहत मणि वाला खूह से झूड़ोवाल पंचायत घर तक 90 लाख से सड़क बना कर तैयार की गई है। इसके अतिरिक्त झूड़ोवाल में 88 लाख रुपए की लागत से मैरिज पैलेस बनाया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को सुविधा मिलेगी।

छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष ने कहा कि 10 लाख रुपए की लागत से भड़ोलिया कलां में पटवार खाने के नए भवन का लोकार्पण किया गया है। सत्ती ने कहा कि पटवार खाने के चारों ओर चार दीवारी तथा पेवर इत्यादि लगाने के लिए एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

इस अवसर पर भाजपा मंडलाध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, वाल्मीकी वेल्फेयर बोर्ड के सदस्य विजय कुमार घग्गा, महेंद्र छिब्बर तथा कुलविंदर धीमान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।