Breaking
राशन कार्ड से सम्बंधित eKYC करवाने की तिथि को 30 सितंबर तक बढ़ाया               अनुराग ठाकुर ने 9वे रोजगार मेला में वितरित किए नियुक्ति पत्र               स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं बना रही बाजरे के लड्डू और रागी (मंडल) की बर्फी               प्रदेश के हर जिला में आयोजित होंगे टूरिज्म फेस्टिवल - आर एस बाली               राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला आरंभ-उपायुक्त ने किया विधिवत शुभारंभ               हर्षवर्धन चौहान ने क्यारी गुंडाह-पांवटा साहिब बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना               मुंडखर में एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम-1989 पर जागरुकता शिविर आयोजित               आदर्श वित्तीय प्रबंधन में नवीन प्रौद्योगिकी का समावेश आवश्यकः जैन               भाजपा के धरने से कांग्रेस सरकार की हवा सरकी : धर्माणी                 प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण लिए प्रतिबद्धः डॉ. धनी राम शांडिल

विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने किया पेयजल टैंक का शिलान्यास 10 लाख रुपये से होगा निर्माण

हिम न्यूज़, हमीरपुर। विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने भटेड़ गांव में 10 लाख रुपये की लागत से 40 हजार लीटर क्षमता के पेयजल टैंक का शिलान्यास किया। उठाऊ पेयजल योजना कराड़ा के अन्र्तगत बनने वाले इस टैंक के निर्माण से भटेड़ गांव के 45 से अधिक परिवार लाभान्वित होंगे। इससे पहले गांव पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने विधायक का स्वागत किया।

विधायक ने इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि  प्रदेश की जयराम सरकार ने इस साढे चार वर्ष के अधिक के कार्यकाल में  महिला वर्ग को लाभान्वित करने के लिए सरकारी बसों में किराया आधा कर, पानी का बिल माफ कर, 125 यूनिट तक बिजली फ्री कर, 60 वर्ष की आयु से अधिक लोगों का सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने, गंभीर बिमारी से पीडि़त रोगियों के लिए सहारा योजना के अंर्तगत 3 हजार रुपये मासिक देने, आयुष्मान, हिमकेयर योजना सहित अन्य योजनाओं से हर वर्ग लाभान्वित किया है।

उन्होंने इस मौके पर जन समस्याएं सुनी और उनका मौके पर समाधान भी किया।  इस अवसर पर ग्राम पंचायत बल्ह के प्रधान प्रकाश चंद धीमान ने पंचायत में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी।

ठाकुर ने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए किसी भी समय मिल सकते हैं। लोगों की समस्याओं का  प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित किया जाएगा ।
पूर्व प्रधान एवं ग्राम शक्ति केन्द्र के प्रधान नवनेश्वर शर्मा ने विधायक का स्वागत किया। एसडीओ जल शक्ति सुरजीत कुमार, जेई रमन शर्मा, सुरजीत कुमार, शशी शर्मा, देशराज शर्मा, अनुप कुमार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।