Breaking
शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर गाँधी चौक हमीरपुर में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन               सब्जी मंडियों में पहाड़ी मटर की दस्तक -किसानों को मिल रहे उचित दाम               सुरक्षा प्रहरी के भरे जायेंगे 150 पद, किन्नौर में 27 से 29 मार्च तक होंगे साक्षात्कार               सार्वजनिक वितरण प्रणाली की त्रैमासिक समीक्षा बैठक आयोजित               कांग्रेस कल प्रदेशभर में करेगी धरना प्रदर्शन               राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला में भाग लेने वाले महिला मंडल 25 मार्च तक करवाएं पंजीकरण               24 से 26 मार्च तक बर्फबारी की संभावना               24 मार्च को विद्युत कट                 ‘किशोरी का पिटारा’ प्रश्नोत्तरी से किया कई शंकाओं का समाधान                 30 तक बिल जमा करवाएं

लापता हुए इजराइल ट्रैकर रॉन यारोनो मिला

हिम न्यूज़,स्पीती – हिमाचल के दुर्गम जगहों पर  ट्रैकिंग करते लापता हुए इजराइल ट्रैकर रॉन यारोनो आज सुबह छतरू से 4 किमी दूर हम्पटा दर्रा ट्रेक की ओर पाया गया।

पुलिस पोस्ट कोकसर सo.उo.निo. ओमप्रकाश से मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब 11 बजे पुलिस चेक पोस्ट कोकसर पर सूचना मिली कि 2 इजरायली ट्रेकर्स युवान कोहन और रॉन यारोन हम्पटा दर्रा पार कर रहे थे। जिसमें से 1 इजरायली ट्रेकर युवान कोहन कोकसर पहुंचे, और दूसरे ट्रेकर को सूचित किया कि रॉन छतरू के बेस कैंप में नहीं पहुंचा है। फंसे हुए ट्रेकर का पता लगाने और उसे बचाने के लिए आज सुबह स्थानीय लोगों के साथ एक पुलिस दल छतरू भेजा गया।

मिस्टर रॉन यारोनो पासपोर्ट संख्या 31687765 वीजा संख्या 9003d8d0m राष्ट्रीयता इजराइल छतरू से 4 किमी दूर हम्पटा दर्रा ट्रेक की ओर पाया गया। वह स्वस्थ और अच्छे हास्य में पाया गया। वह कल रात अपने होम कैंप वापस लौटा था। आज उसे वापस पुलिस चौकी कोकसर लाया गया जहां उसे मनाली रेस्क्यू टीम को सौंप दिया गया।