हिम न्यूज़, चंबा : उपायुक्त डीसी राणा ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में 24 अगस्त (बुधवार) को कुल्लू ज़िला में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के लाभार्थियों से संवाद के राज्य स्तरीय कार्यक्रम की लाइव कवरेज को जनजातीय भवन बालू में एलइडी वॉल के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि ज़िला स्तरीय कार्यक्रम में वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया मुख्य अतिथि होगें।
कार्यक्रम सुबह 11बजे से शुरू होगा । मुख्यमंत्री इस दौरान ज़िला के लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे।