हिम न्यूज़ मंडी- मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर आज दोपहर 12 बजे सराज विधानसभा क्षेत्र के थुनाग में ‘उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य’ कार्यक्रम के तहत आयोजित ग्रैंड फनाले में भाग लेंगे । इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से लाभार्थियों से संवाद करेंगे । यह जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि इससे पहले मुख्यमंत्री प्रातः 9 बजे जंजैहली में 50 बिस्तर वाले आयुष अस्पताल भवन, गांव मझाखल, जन्हर, बखलवार तथा जड़ोल के लिए निर्मित की जाने वाली ऊठाउ सिंचाई योजना तथा बहाव सिंचाई योजना बुंगरैल चैक की आधारशिला रखने के बाद ढीमकटारू में कल्ब महेन्द्रा होटल का उद्घाटन करेंगे । वे ढीम में ही पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित जन भागीदारी से सुशासन महा क्विज के समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे ।
इसके बाद मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर थुनाग में जल शक्ति विभाग के अधिक्षण अभियंता कार्यालय का शुभारंभ करेंगे । दोपहर एक बजे मुख्यमंत्री चंडीगढ़ के लिए रवाना हो जायेंगे ।