पतलीकूहल में मेगा कृषि आउट रीच प्रोग्राम आयोजित किया

हिम न्यूज़,कुल्लू-पंजाब नेशनल बैंक, कुल्लू ज़िला का अग्रणी बैंक ने बुधवार को कुल्लू फलौत्पादक संघ भवन महिली, पतलीकूहल में मेगा कृषि आउट रीच प्रोग्राम आयोजित किया गया, जिस में पंजाब नेशनल बैंक की 14 शाखाओ ने एवं लगभग 95-100 किसानों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेन्द्र कुमार चौधरी, उप- मण्डल प्रमुख, पंजाब नेशनल बैंक, मंडल कार्यालय मंडी एवं कार्यक्रम के मुख्यातिथी प्रेम शर्मा, अध्यक्ष फलोत्पादक संघ कुल्लू की उपस्थिति में संपन्न हुई। इस विशेष अवसर पर  राजेन्द्र कुमार चौधरी, उप-मण्डल प्रमुख ने कृषि ऋण से सम्बंधित पूरी जानकारी किसानो को दी गयी तथा किसानों को आश्वासन दिया की पंजाब नेशनल बैंक सदेव उन के साथ खड़ा है।

उन्होंने ने पंजाब नेशनल बैंक द्वारा किसानों के लिए किसान हरित तथा समिरिधि बचत खाता, सामाजिक सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा, अटल पेंशन योजना व अन्क्लैमेड जमा राशि के बारे में लोगो को जागरुक किया।  प्रेम शर्मा, अध्यक्ष फलौत्पादक संघ कुल्लू ने सभा को संबोधित करने हुए करते हुए किसानों की समस्या एवं निवारण करने पर जोर दिया तथा पंजाब नेशनल बैंक का मेगा कृषि आउट रीच आयोजन करने पर आभार जताया।इस शिविर में बैंक ने 15 किसानों को ऋण स्वीकृति प्रदान किये गए ।अंत में राजेंदर कुमार, जिला अग्रणी प्रबंधक ने सभी का इस मेगा कृषि आउट रीच प्रोग्राम में आने के लिए अभी धन्यबाद किया