Breaking
राहुल गांधी बेल पर, कांग्रेस जनता को गुमराह करने में मस्त : भाजपा               क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू  में स्वास्थ्य सेवाओं को किया जाएगा सुदृढ़               भोजन बाँट युवा कांग्रेस ने मनाया मुख्यमंत्री का जन्मदिन               महाविद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता की               अब एक्शन से लाएगी परिणाम: बागवानी मंत्री               मुख्यमंत्री को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने दी बधाई               युवा कांग्रेस का धरना गलत : नंदा               लाइनों को  बिछाने का कार्य शुरू               ट्रांसपोर्ट रोपवे प्रोजेक्ट के वित्तपोषण में लाएं तेज़ीः मुख्यमंत्री               अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

नगर निगम शिमला चुनावों के संदर्भ में बैठक

 हिम न्यूज़,शिमला- उपायुक्त शिमला एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने आज अपने कार्यालय कक्ष में आगामी नगर निगम शिमला चुनावों के संदर्भ में बैठक ली।

बैठक में उपायुक्त ने बताया कि नगर निगम शिमला के 41 वार्डों के लिए 144 मतदान केन्द्र स्थापित किए जाएंगे

उपमण्डलाधिकारी (शहरी) व उपमण्डलाधिकारी (ग्रामीण) सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। यह चुनाव प्रक्रिया राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा करवाई जाएगी।

उपायुक्त ने बताया कि मतगणना केन्द्र, स्ट्रांग रूम एवं ईवीएम प्रक्रिया के बारे में शीघ्र राज्य निर्वाचन आयोग को अवगत करवाया जाएगा और अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (प्रोटोकाल) सचिन कंवल को सैक्टर अधिकारी, पोलिंग पार्टी एवं मतगणना केन्द्र में कार्यरत कर्मचारियों के समन्वय के लिए नामित किया गया हैं तथा सहायक आयुक्त डा० पूनम को चुनावों के प्रचार-प्रसार, आय-व्यय तथा मतदान प्रक्रिया के लिए उपलब्ध गाड़ियों की देखरेख के लिए नामित किया गया है।