राज्यपाल ने हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में एकजुट प्रयासों पर बल दियारैत में  छात्राओं की जिला स्तरीय अंडर 19 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभअच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र और शिक्षक किए जाएंगे सम्मानित:शिक्षा मंत्रीकांग्रेस के नेता लगातार जवाब देने से भाग रहे हैं : बिंदलकांगड़ा जिला में विभिन्न योजनाओं के तहत 13500 महिलाएं लाभांवित: पठानियासौर ऊर्जा परियोजनाओं से उत्पादित बिजली की 25 वर्षों तक खरीद करेगी प्रदेश सरकारः मुख्यमंत्रीऋण के मामलों को मंजूर करने में देरी न करें बैंक: एडीसीट्रांसजेंडर को समाज की स्वीकृति के साथ स्वयं की पहचान चाहिए-धनंजय चौहानस्कूली छात्रा को अश्लील गालियां देने और अश्लीलता भरे ईशारे करने के दोषी को कठोर कारावास एवं जुर्मानाकेन्द्रीय अंतर मंत्रालय दल ने किया वर्षा प्रभावित दून और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्रों का दौरा

नगर निगम शिमला चुनावों के संदर्भ में बैठक

 हिम न्यूज़,शिमला- उपायुक्त शिमला एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने आज अपने कार्यालय कक्ष में आगामी नगर निगम शिमला चुनावों के संदर्भ में बैठक ली।

बैठक में उपायुक्त ने बताया कि नगर निगम शिमला के 41 वार्डों के लिए 144 मतदान केन्द्र स्थापित किए जाएंगे

उपमण्डलाधिकारी (शहरी) व उपमण्डलाधिकारी (ग्रामीण) सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। यह चुनाव प्रक्रिया राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा करवाई जाएगी।

उपायुक्त ने बताया कि मतगणना केन्द्र, स्ट्रांग रूम एवं ईवीएम प्रक्रिया के बारे में शीघ्र राज्य निर्वाचन आयोग को अवगत करवाया जाएगा और अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (प्रोटोकाल) सचिन कंवल को सैक्टर अधिकारी, पोलिंग पार्टी एवं मतगणना केन्द्र में कार्यरत कर्मचारियों के समन्वय के लिए नामित किया गया हैं तथा सहायक आयुक्त डा० पूनम को चुनावों के प्रचार-प्रसार, आय-व्यय तथा मतदान प्रक्रिया के लिए उपलब्ध गाड़ियों की देखरेख के लिए नामित किया गया है।

 

Leave a Comment