हिम न्यूज़,सोलन : आगामी विधानसभा चुनावों के संदर्भ में आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में अतिरिक्त उपायुक्त सोलन ज़फ़र इकबाल की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान विधानसभा चुनावों में विभिन्न कार्यों के लिए अतिरिक्त उपायुक्त ने नोडल अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए।
उन्होंने कहा कि श्रमशक्ति प्रबंधन, ईवीएम प्रबंधन तथा व्यय की निगरानी के लिए अतिरिक्त उपायुक्त सोलन, कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था और ज़िला निगरानी योजना ज़िला सोलन के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन, कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था और ज़िला निगरानी योजना ज़िला बद्दी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी, परिवहन व्यवस्था तथा प्रशिक्षण प्रबंधन के लिए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोलन, आदर्श चुनाव आचार संहिता क्रियान्वयन तथा हेल्पलाइन और शिकायत निवारण, सी-विजिल चुनाव से सम्बन्धित विभिन्न अनुमतियों इत्यादि के लिए सहायक आयुक्त सोलन, सामग्री प्रबंधन के लिए सहायक सेटलमेंट अधिकारी सोलन, पर्यवेक्षक के लिए जोगिन्द्रा को-ओपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक, स्वीप और इ.एल.सी के लिए ज़िला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन को नोडल चिकित्सा अधिकारी नियुक्त किया गया है। बैलेट/डम्मी बैलेट/पोस्टल बैलेट पेपर तथा ई.डी.सी. के लिए ज़िला राजस्व अधिकारी सोलन, मीडिया एवं संचार के लिए ज़िला लोक सम्पर्क अधिकारी सोलन तथा एस.एम.एस. अनुश्रवण, एवं निर्वाचन से सम्बन्धित विभिन्न कार्यों की डाटा एंट्री एवं इससे सम्बन्धित प्रशिक्षण इत्यादि के लिए ज़िला सूचना अधिकारी सोलन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
ज़फ़र इकबाल ने कहा कि सोलन ज़िला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में भारत के निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार मतदाताओं को मताधिकार के बारे में जागरूक करने केे लिए स्वीप के तहत विशेष प्रचार अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ज़िला में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान भी मताधिकार के बारे में लोगों को जागरूक करें ताकि ज़िला में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित बनाया जा सके।
इस अवसर पर उपमण्डलाधिकारी अर्की केशव राम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी नरेन्द्र कुमार, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकारण नरेन्द्र कुमार, सहायक आयुक्त सोलन संजय स्वरूप, तहसीलदार निर्वाचन सोलन राजेश तोमर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।