Breaking
सभी कर्मचारियों का डाटा डाईस पोर्टल पर अपलोड करना अनिर्वाय-एसडीएम         खेल भावना से प्रतियोगिता में प्रतिभा दिखाएं सभी खिलाड़ीः प्रो शशि         शत प्रतिशत मतदान को हासिल करने के मंडी सदर विधानसभा में चल रहा है विशेष अभियान         समाज में समान अवसर बनाने के लिए सिविल सोसायटी संगठन महत्वपूर्ण         132 केवी लाइन की टेस्टिंग 30 को, सावधान रहें क्षेत्रवासी         दावा करते हैं आय के संसाधन बढ़ाने के और महीनें में तीन-तीन बार क़र्ज़ ले रही है सरकार : जयराम ठाकुर          सुल्तानपुर गर्ल्स स्कूल में  मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम         वर्तमान सरकार ने लिखा जन कल्याण का नया अध्यायः जगत सिंह नेगी         मंडी जिला के कुछ मतदान केंद्रों के भवनों में परिवर्तन         सभी स्वास्थ्य संस्थानों में गुणात्मक स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करवाना जरूरी-एल.आर. वर्मा         मैडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की ओर चलने वाले वाहनों का मार्ग डाईवर्ट-सुमित खिमटा         निर्वाचन आयोग के ऐप्स का हो व्यापक प्रचार-प्रसार: मनीष गर्ग         21542 सैन्य जवानों को ई-ट्रांसमिशन से मिलेंगे पोस्टल बैलेट: डीसी         मतदान में शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित बनाने को लेकर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू         जिभी में 'शोभला सराज' पर्यटन उत्सव         बरशैणी फीडर की मुरम्मत, बिजली रहेगी गुल         जनता देगी जवाब, बागियों की हार निश्चित : कांग्रेस         जेल में रहकर भी कुर्सी का मोह नहीं छोड़ पा रहे केजरीवाल: अनुराग ठाकुर         डीसी की अपील, लोकतंत्र के लोकपर्व में सब हों सम्मिलित         चुनाव प्रक्रिया में विज्ञापन का प्रमाणीकरण आवश्यक - मुकेश रेपसवाल

प्रधानमंत्री के शिमला प्रवास से पहले की गई बैठक

हिम न्यूज़ शिमलाः- उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी की अध्यक्षता में बचत भवन शिमला में प्रधानमंत्री के शिमला प्रवास से पहले की गई बैठक के लिए की जाने वाली तैयारियों के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए कार्य करें ताकि प्रधानमंत्री के शिमला प्रवास को सफल बनाया जा सके।

उन्होंने नगर निगम शिमला को रैली के दौरान जनता के लिए सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था के साथ-साथ रिज मैदान की साफ-सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपातकालीन स्थिति के मद्देनजर रिज, आईजीएमसी शिमला, जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट तथा अनाडेल हेलीपेड में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि अग्निशमन विभाग द्वारा अनाडेल, रिज, पीट्रहॉफ में दमकल की गाड़ियों के साथ तैनात किया जाएगा।

ऊपरी शिमला से आने वाली बसे एवं छोटे वाहन लोगों को संजौली बाईपास राजकीय महाविद्यालय संजौली के नीचे छोड़कर वापिस ढली बाईपास वाले रोड को रवाना किया जाएगा। सोलन और सिरमौर की ओर से आने वाली बसे क्रॉसिंग से आईएसबीटी की ओर भेजा जाएगा तथा छोटे वाहनों को 103 से वापिस आईएसबीटी की तरफ भेजा जाएगा।

उन्होंने कहा कि बिलासपुर तथा मण्डी की तरफ से आने वाले लोगों को बसे बालुगंज चौक तक छोड़कर समरहिल तथा बालूगंज की तरफ को भेजा जाएगा तथा छोटे वाहनों को इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ एडवांस स्टडी से वापिस समरहिल की तरफ को भेजा जाएगा