हिम न्यूज़- जिला लाहौल स्पीति में जनजातीय लोकसंस्कृति व कला-हस्तशिल्प को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से राज्य स्तर की जनजातीय लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन उदयपुर में 18 से 20 मई को किया जायेगा।
उपायुक्त नीरज कुमार ने आज मनाली में एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि इस त्रिदिवसीय श्मरगुल उत्सवश् में जनजातीय लोकनृत्य की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लाहौल, स्पिति, किन्नौर, पांगी, भरमौर के कुल 9 नृत्य दलों द्वारा प्रस्तुत जनजातीय संस्कृति दर्शन होंगे तथा साथ ही क्राफ्ट मेले के अंतर्गत जनजातीय कला एवं क्राफ्ट के भी दर्शन होंगे।
इसके अलावा मरगुल उत्सव में पारम्परिक शोभायात्रा,फोटोग्राफी प्रतियोगिता, पारम्परिक परिधान प्रतियोगिता, तम्बोला आदि भी इस आयोजन के आकर्षण रहेंगे।
श्मरगुल क्वीनश् प्रतियोगिता भी विशेष आकर्षण रहेगी जिसके लिए युवतियों को व्यक्तित्व विकास की ग्रूमिंग की जा रही है।
कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए हिमाचल श्पुलिस बैंड हार्मनी ऑफ पाइनश् की प्रस्तुति 19 मई को तथा होमगार्ड बैंड की विशेष प्रस्तुति भी आयोजित होंगी।
उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से ज़िले में न केवल पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा जिससे लोगों की आर्थिकी भी बेहतर होगी बल्कि पर्यटकों को जनजातीय क्षेत्रों की समृद्ध संस्कृति को जानने का अवसर भी मिलेगा।
उन्होंने सभी से इस आयोजन को सफल बनाने के।लिए सहयोग की अपील भी की तथा पर्यटकों को भी इस सांस्कृतिक आयोजन का हिस्सा बनने की अपील की। इस अवसर पर ज़िला पर्यटन अधिकारी प्रिया नागटा, उपमंडलाधिकारी उदयपुर निशान्त तोमर भी उपस्थित रहे।