मनोरमा देवी ने जानकारी दी  

हिम न्यूज़,कुल्लू-जिला रोजगार अधिकारी,  कुल्लू,मनोरमा देवी ने जानकारी दी कि हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में  रोजगार दिलाने के लिए श्रम एवं रोजगार विभाग, हिमाचल प्रदेश के द्वारा दिनांक 03.05.2023 को ठोडो मैदान, सोलन जिला सोलन हि0 प्र0  में  मैगा   रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है । इस मेले में निजी क्षेत्र के नियोक्ताओं के द्वारा आठवीं, दसवीं, 10+2, स्नातक, स्नातक साइंर्स, एम0एस0सी0,डी0फार्मा, बी0 फार्मा0 एम0 फार्मा,  आई0टी0आई0 फीटर, इलैक्ट्रीशियन, टर्नर, मशीनिस्ट, इलैक्ट्रोनिक्स, बैल्डर, ऑटोमोबाईल, पोलीटैक्नीक डिप्लोमा इलैक्ट्रीकल, मैकैनिकल, बी0टैक इलैक्ट्रीकल, कैमिकल कम्पयूटर साइंर्स तथा डिप्लोमा/डिग्री (फुटवियर) होल्डर आवेदकों को नौकरियां प्रदान की जाएगी।

नियोक्ताओं के द्वारा आवेदकों को 10,500/- से 30,000/- रू0 प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।  जिला कुल्लू के  पात्र तथा इच्छुक आवेदक जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य है, से अनुरोध है कि वे अपने मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा सभी दस्तावेजों की एक-एक फोटो स्टेट प्रतियों व तीन पासपोर्ट साईज फोटो ग्राफ तथा रेज़्यूमे सहित ठोडो मैदान, सोलन जिला सोलन हि0 प्र0 में दिनांक 03.05.2023 को प्रातः 09ः30 बजे से 04ः00 बजे तक आयोजित होने वाले रोजगार मेले में भाग लें तथा निजी क्षेत्र में नौकरी के इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं।

आवेदकों को रोजगार मेले में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता नहीं दिया जाऐगा ।  अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय, सोलन, हि0 प्र0  के दूरभाष संख्या 01792-227242,  70189-1859578768-2629198170-69798  तथा जिला रोजगार कार्यालय, कुल्लू के दूरभाष सं0 01902 222522  पर सर्म्पक कर सकते हैं।