हिम न्यूज़ शिमला। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सांसद राजीव भारद्वाज ने आज नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, भारत सरकार, माननीय जगत प्रकाश नड्डा से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर सांसद राजीव भारद्वाज ने माननीय नड्डा को उनके जन्मदिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित कीं तथा उनके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु एवं निरंतर जनसेवा के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

इस दौरान सांसद राजीव भारद्वाज ने कहा कि “माननीय नड्डा जी का नेतृत्व, संगठन के प्रति समर्पण और देश के स्वास्थ्य तंत्र को सशक्त बनाने में किया गया कार्य अद्वितीय है। उनके मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी निरंतर जनहित के कार्य कर रही है। नड्डा जी का अनुभव एवं दूरदर्शिता हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।” भेंट के दौरान संगठनात्मक विषयों, केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा हिमाचल प्रदेश के समग्र विकास को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई।
इसी दौरान सांसद राजीव भारद्वाज ने हिमाचल प्रदेश में राशन वितरण प्रणाली में उजागर हुए बड़े घोटाले पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा भेजी गई सत्यापन सूची से यह स्पष्ट होता है कि प्रदेश में वर्षों से बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां चल रही थीं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से भेजी गई सूची में कुल 5,71,625 लाभार्थी संदेह के घेरे में आए हैं, जिन पर अपात्र होते हुए भी सस्ते और मुफ्त राशन का लाभ लेने का आरोप है।
सांसद भारद्वाज ने बताया कि इस सूची के अनुसार प्रदेश में 400 ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें डुप्लीकेट राशन कार्ड पाए गए, जबकि 2,222 ऐसे लाभार्थी चिन्हित हुए हैं जिनकी मृत्यु हो चुकी है, बावजूद इसके उनके नाम पर राशन उठाया जा रहा था। इसके अतिरिक्त 2,918 ऐसे लोग भी चिन्हित किए गए हैं, जिन्होंने वाहन खरीद लिए हैं, फिर भी वे एनएफएसए के अंतर्गत मुफ्त राशन ले रहे थे। इसके अलावा करीब 53 लाख से अधिक लाभार्थी संदेह की श्रेणी में रखे गए हैं, जिनका पुनः सत्यापन किया जा रहा है।
सांसद राजीव भारद्वाज ने कहा कि यह केवल प्रशासनिक लापरवाही नहीं, बल्कि पूरे तंत्र की विफलता का परिणाम है। राशन वितरण प्रणाली में पंचायत स्तर, डिपो स्तर और विभागीय स्तर – इन तीनों ही स्तरों पर निगरानी की जिम्मेदारी होती है। यदि समय-समय पर ईमानदारी से सत्यापन किया जाता तो यह स्थिति उत्पन्न ही नहीं होती। उन्होंने कहा कि वर्षों तक अपात्र लोगों को राशन मिलता रहा, जो सीधे-सीधे गरीबों के हक और करदाताओं के पैसे का दुरुपयोग है।
उन्होंने भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा इस विषय पर उठाए गए सवालों का समर्थन करते हुए कहा कि यह मामला अत्यंत गंभीर है और केवल कार्ड रद्द करना पर्याप्त नहीं है। जिन अधिकारियों और कर्मचारियों की निगरानी में यह सब चलता रहा, उनके विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि इस पूरे मामले में कमीशन आधारित व्यवस्था की भी बड़ी भूमिका रही है, जिससे यह समस्या वर्षों तक छिपी रही।
सांसद राजीव भारद्वाज ने कहा कि भाजपा यह मांग करती है कि इस पूरे घोटाले की निष्पक्ष जांच हो, दोषियों को कड़ी सजा मिले और भविष्य में ऐसी गड़बड़ी न हो इसके लिए व्यवस्था को पूरी तरह पारदर्शी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता के टैक्स के पैसों से चलने वाली यह योजना गरीबों के कल्याण के लिए है, न कि भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए। भाजपा इस पूरे प्रकरण पर सतत निगरानी रखेगी और दोषियों को बेनकाब कर उन्हें सजा दिलाने के लिए संघर्ष जारी रखेगी।