गत दिवस व्यास नदी में पलटी राफ्ट की मजिस्ट्रेट जांच

हिम न्यूज़,शिमला- अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कुल्लू प्रशांत सरकेक  ने गत दिवस व्यास नदी में  एक राफ्ट के पलटने की घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि उपमंलाधिकारी कुल्लू विकास शुक्ला राफ्ट के ब्यास नदी में पलटने के कारणों की जांच करेंगे और उन्हें 15 दिनों के भीतर विस्तृत जांच रिपोर्ट सौपनी होगी। आदेश में कहा गया है कि उक्त घटना में यदि किसी द्वारा कोई नियमों का उल्लंघन किया गया है तो उसकी जांच कर कार्यवाही की जाए ताकि भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न हो।

उल्लेखनीय है कि गत  दिवस व्यास नदी में बवेळी के नजदीक राफ्टिंग करते पर्यटकों से भरी एक राफ्ट पलट  गई थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि अन्य सैलानियों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया था। एक महिला को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में भर्ती कराया गया जहां उन्हें  प्राथमिक उपचार प्रदान के कुछ ही देर बाद छूटी दे दी गई थी।