हिम न्यूज़, कुल्लू : यहाँ स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आज जिला स्वीप टीम कुल्लू ने डॉक्टर लाल सिंह, उप निदेशक -सह- जिला नोडल अधिकारी स्वीप कुल्लू की अध्यक्षता में नए वोटरों के लिए मतदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नोडल अधिकारी एसी 23 कुल्लू रमन जैन तथा राज्य अध्यक्ष टीम सहभागिता, बीजू ने सभी को मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी तथा बताया कि एक लोकतांत्रिक देश में सभी योग्य मतदाताओं को मतदान करना आवश्यक है इसके अतिरिक्त लोकतंत्र के पर्व की जानकारी देते हुए नशे से दूर रहने के लिया भी सभी को जागरूक किया तथा मतदान करने के लिए शपथ भी दिलाई।
इसी के साथ नशा मुक्ति केंद्र से आईं डॉक्टर अपूर्वा ने सभी को नशे से होने वाले नुकसानों के बारे में अवगत करवाया तथा इससे दूर रहने के लिए जागरूक किया।
इस कार्यक्रम जिला स्वीप टीम से सुनील, प्रीतम तथा अमन भी विशेष रूप से मौजूद रहे।