हिम न्यूज़, करसोग:करसोग के कुट्टी में लोक निर्माण विभाग ने मशीनरी लगा कर बचाव और खोज कार्य शुरू किया हैं। सोमवार सुबह से ही एनडीआरएफ और लोक निर्माण विभाग की टीम खोज व बचाव कार्य में जुटी हुई है।
करसोग में हुई बादल फटने की घटना में कुट्टी से लापता हुए 2 लोगों की खोज व बचाव कार्य में इस से पहले डॉग स्क्वाड की भी मदद ली जा चुकी हैं। लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाया हैं। प्रशासन द्वारा अब मशीनें लगा कर बचाव व खोज कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है।