हिम न्यूज़,शिमला –डिजिटल प्रौद्योगिकी और गवर्नेस विभाग हिमाचल प्रदेश ने एक अधिसूचना जारी की है जिसमें बताया गया है कि लोकमित्र केंद्रों के माध्यम से विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्रदान की जा रहीं हैं। उनमें से एक हिम एक्सेस और हिम परिवार कार्ड की सेवा भी है। अतः अधिसूचना में बताया गया है कि लोकमित्र केन्द्र से हिम एक्सेस और हिमकार्ड रंगीन प्रिंट और लेमिनेशन करवाने पर अधिकतम 35 रुपए फीस निर्धारित की है। कोई भी लोकमित्र संचालक 35 रुपए से ज्यादा शुल्क अब नहीं ले सकेंगे।