हिम न्यूज़ शिमला (मंडी)-भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में आज जिला मण्डी के विपाशा सदन में मण्डी संसदीय क्षेत्र के स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज प्रतिनिधि सम्मेलन (पंच परमेश्वर सम्मेलन) का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर तथा भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर क्षेत्रीय प्रभारी सौदान सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मंडी संसदीय क्षेत्र के जिला पारिषद, पंचायत समिति, नगर निगम, के प्रतिनिधियों तथा विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधान तथा उप-प्रधानों ने भाग लिया।
जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, विधायक अनिल शर्मा, कर्नल इंद्र सिंह, किशोरी लाल, विधायक एवं प्रदेश भाजपा के महामंत्री राकेश जम्वाल, विधायक विनोद कुमार, हीरा लाल, प्रकाश राणा और मंडी नगर निगम की महापौर दीपाली जसवाल, पूर्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर, प्रदेश भाजपा सचिव बिहारी लाल शर्मा और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।