नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री का गृहमंत्री पर पलटवार

हिम न्यूज़ – नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा के स्टार प्रचारक  व देश के गृह मंत्री अमित शाह पर पलटवार किया है। हरोली में प्रचार के दौरान  मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा केवल जुमले छोड़ने के लिए अमित शाह हिमाचल प्रदेश के चुनावी प्रवास पर हैं।

उन्होंने कहा कि बेहतर होता कि अमित शाह हिमाचल प्रदेश के बारे में बेहतर जानकारी रख कर आते, नहीं तो हिमाचल के किसी वरिष्ठ नेता से जानकारी हिमाचल के बारे में ले लेते । उन्होंने कहा कि अमित शाह कह रहे हैं कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के नेताओं ने किया क्या है? कांग्रेस ने किया क्या है?

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अमित शाह जिस हिमाचल प्रदेश में चुनावी प्रवास पर हैं वह हिमाचल देवभूमि कांग्रेस पार्टी के कारण पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त करके हिमाचल राज्य बना है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को अपना घर बताने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के साथ न्याय नहीं कर पाए है। मोदी  हिमाचल प्रदेश को आर्थिक पैकेज नहीं दे पाए हैं और अमित शाह गुणगान कर रहे हैं केंद्र की नीतियों का।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश का नुकसान करने का काम डबल इंजन की सरकार ने किया है। हिमाचल प्रदेश को कर्ज में डूबाने का काम किया है। मुकेश ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में महंगाई बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अमित शाह कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं ने महिलाओं को गैस के सिलेंडर दिए हैं, मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अमित शाह में यदि हिम्मत है तो वह अपने प्रचार के दौरान यह भी बताएं कि गैस के सिलेंडर की कीमत क्या हो गई है? बताएं कि राशन की दुकानों पर हिमाचल प्रदेश में है हिमाचल वासियों के साथ भेदभाव क्यों हो रहा है? तीन प्रकार के रेट खाद्य सामग्री के लिए जा रहे हैं?

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल डीजल के रेट पर अमित शाह जवाब दें ?उन्होंने कहा कि सीमेंट के बोरी पर रेट का जवाब दें? मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के कर्ज पर जवाब दें ?

उन्होंने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और उनकी भाषा पर नियंत्रण नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को  मां- बेटा की पार्टी बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव करके इस देश में कांग्रेस पार्टी के सम्मानीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हैं । मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि परिवारवाद तो भारतीय जनता पार्टी के अंदर हैं। अमित शाह आज कांग्रेस पार्टी के परिवारवाद की बात कर रहे हैं, वह हिमाचल प्रदेश में बेटा , बेटी,  पत्नीवाद की बात करें जो टिकट भारतीय जनता पार्टी ने दी है। मुकेश ने कहा कि  हम तो कह रहे हैं कि अगर योग्यता है तो योग्यता पर परिवार को आगे आने में भी दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी प्रियंका गांधी व गांधी परिवार कांग्रेस पार्टी के मार्गदर्शक है और उनका सम्मान है,  हमारे नेता हैं और वे लगातार कांग्रेस को आगे ले जाने के लिए मेहनत कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि भाजपा में तो लोकतंत्र ही खत्म है, भाजपा पूरी तरह से नरेंद्र मोदी की जेब में है ,कब्जे में है तानाशाही से निर्णय होते हैं , हिमाचल प्रदेश की बगावत भारतीय जनता पार्टी की यह साबित कर रही है कि किस प्रकार से गला लोकतंत्र का घुटने का काम भारतीय जनता पार्टी कर रही है ।

उन्होंने कहा कि  हिमाचल में  कांग्रेस का विकास ही नजर आएगा। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हमें विश्वास है कि 20 दिन के बाद हिमाचल प्रदेश में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस सत्ता में आएगी और हिमाचल प्रदेश के लोगों से किए गए वायदे को पूरा करेंगे। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि 8 दिसंबर के बाद हिमाचल प्रदेश में अमित शाह रैली करें और फिर बताएं कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने क्या किया?

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों पर मुकदमे दर्ज करने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया. राजनीतिक  मुकद्दमे दर्ज हुए है।मुकेश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कोरोना काल में भ्रष्टाचार किया, पुलिस ने पे पर बेचा,  भर्ती घोटाले हुए घपले हुए,माफिया बड़ा है, इन सब पर से पर्दा उठाने का काम कांग्रेस करेगी।

हिमाचल का विकास कांग्रेस की देन

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अमित शाह  प्रदेश की जानकारी प्राप्त करे  कांग्रेस के विकास की, नहीं है तो वे चाहें तो हमसे बहस कर ले हम बता देंगे कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा ने क्या किया है और कांग्रेस ने क्या किया ?मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के निर्माता यशवंत परमार रहे।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के आधुनिक निर्माता वीरभद्र सिंह है, उन्होंने ने कहा कि पूरे हिमाचल प्रदेश में हरा , सफेद ,भगवा रंग करवा दिया जाए तो पूरा हिमाचल यह आवाज देगा किए विकास कांग्रेस की देन है।

प्रतिभा सिंह कर रही कांग्रेस को मजबूत

मुकेश ने कहा कि  हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम कर रही हैं और भाजपा नेता  महिला नेत्री का सम्मान नहीं कर पा रहे है । उन्होंने कहा कि सम्मान दिल से होता है और वीरभद्र सिंह परिवार का वीरभद्र सिंह का सामान हिमाचल प्रदेश के कोने-कोने में जनता करती है ।

मुकेश ने कहा कि  हिमाचल प्रदेश में वीरभद्र सिंह के विकास के कार्यों को कांग्रेस पार्टी आगे बढ़ाएगी।

ठोक बजा कर पहली कैबिनेट में देंगे ओपीएस

मुकेश ने कहा कि हम डंके की चोट पर कह रहे हैं कि कर्मचारियों को ओपीएस देंगे ,300 यूनिट बिजली फ्री देंगे, 15 सो रुपए हर महिला के खाते में डालेंगे ,व्यापारी, बेरोजगार कर्मचारी, श्रमिक,किसान, बागवान, उद्योग , ट्रक यूनियन सब को न्याय देने का काम कांग्रेस पार्टी करेगी । उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के पत्रकारों के लिए पेंशन योजना को लागू किया जाएगा।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा के झूठ के जुमले नहीं चलेंगे, मुंह तोड़ जवाब झूठ का दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता नेता पूरे आक्रमकता के साथ झूठ का जवाब दें और केंद्र व प्रदेश सरकार की विफलताओं को घर-घर पहुंचाने का काम करे। मुकेश ने कहा कि  कांग्रेसी देश में लोकतंत्र के साथ जनता का शासन स्थापित करेगी