हिम न्यूज़, शिमला : नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता के लाखों करोड़ों रुपए भाजपा की निजी रैलियों में भीड़ जुटाने पर खर्चे जा रहे हैं। अमृत महोत्सव की आड़ में पार्टी की राजनीतिक रैलियों पर बेहिसाब पैसा पानी की तरह बहाया जा रहा है। बहुत शर्म की बात है।
भाजपा शासन के दौरान सरकारी संपत्ति का जितना दुरूपयोग हुआ है, उतना किसी भी सरकार के कार्यकाल में आज तक नहीं हुआ। यह बात काग्रेंस नेता व नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कही। भाजपा पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को जो पैसा जष्न के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है उससे भाजपा दोबारा सता हासिल नहीं कर सकती है।
हिमाचल के 75 वर्ष के नाम पर हिमाचल प्रदेश में परिवहन निगम की बसों का कबाड़ करने का काम जयराम सरकार कर रही हैए लोग प्रभावित हो रहे हैंए रूट बंद हो रहे हैं। रैलियों के लिए बसें दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इन बसों पर भाजपा के झंडे लगाए जा रहे हैंए इनका बिल तो भारतीय जनता पार्टी को दिया जाना चाहिए। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री हर रैली में कांग्रेस और हमें कोसने का काम कर रहे हैं। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि 60वें महीने में ड्रग पार्क नहीं बनते हैं एयह मुख्यमंत्री याद रखें।यह तो पहले महीने में बनाने पड़ते हैं।
उन्होंने कहा कि हमने पार्क की सबसे पहले परिकल्पना करते हुए केंद्रीय मंत्री से इसकी घोषणा नालागढ़ में करवाई थी और अब जब क्षेत्र के लिए आया हैए तो इसे बनाने में भूमिका भी हम अदा करेंगे। कांग्रेस ने 150 करोड़ रुपए का केंद्र की मदद लेकर के औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया है। उन्होंने कहा कि पार्क के लिए मुख्यमंत्री खुद को श्रेय ले रहे थेए अनुराग खुद ले रहे थे और फिर तालियां बजाकर नरेंद्र मोदी को दे दिया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तंबुओं की चिंता मत करें यह आपके तंबू परमानेंट नहीं है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने हरोली विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा हरोली को भी एक बूस्टर डोज लगाने की टिप्पणी करने पर कहा कि अनुराग तो यहां के सांसद हैं केंद्रीय मंत्री हैं उन्हें समझना चाहिए कि बूस्टर डोज तो पांच साल पहले लगनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि तब विकास करवाया नहीं एअब आखरी महीने में बूस्टर डोज की बात कर रहे हैं।