कुमारसैन के अंकुश भारद्वाज ने अपनी आवाज़ का जादू बिखेरा

हिम न्यूज़ कुमारसैनः शिमला कुमारसैन के अंकुश भारद्वाज ने हिमेश रेशमियाँ म्यूजिक कम्पोज़र के लिए एक और गीत में अपनी आवाज़ का जादू बिखेरा है ।

इस गीत को मात्र ५ घंटों में 5 लाख से अधिक व्यूज़ मिल चुके हैं । गीत यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में आ चुका है । इस गीत का पूरा वीडियो “हिमेश रेशमिया मेलोडीज़” यूट्यूब चैनल पे रिलीज़ हो चुका है । संगीत और बोल हिमेश रेशमियाँ के हैं ॥

अंकुश ने अपील की है की जिस तरह अभी तक हिमाचल वासी उनका साथ देते आये हैं इस गाने को भी पूरा सपोर्ट दें ।