हिम न्यूज़, कुल्लू – कुल्लू पुलिस ने लगातार नशे के खिलाफ जंग जारी रखी है । इसी कड़ी में कुल्लू पुलिस को एक और सफलता हासिल हुई है ।
पिछले कल दिनांक 10/08/2022 को कुल्लू पुलिस की एक टीम ने बजौरा में गश्त व नाकाबन्दी के दौरान एक व्यक्ति भीम सिंह S/O ज्योति राम गांव छोयल डा0 खोखन तहसील भून्तर जिला कुल्लू उम्र 39 वर्ष के कब्जे से 26 ग्राम चिट्टा/ हिरोईन बरामद की है । आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना भुन्तर में अभियोग दर्ज किया गया है ।
आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके आरोपी का तीन दिन पुलिस हिरासत रिमाण्ड़ हासिल किया गया है। आरोपी ने इतनी बड़ी मात्रा में चिट्टा/ हिरोईन कहां से लाई थी और किसे बेचने ले जा रहा था । इस मामले में पुलिस आरोपी से गहनता से पुछताछ की जा रही है । आरोपी के साथ जो भी लोग शामिल होगें उन्हें किसी भी सुरत में बक्शा नहीं जाएगा ।
जिला कुल्लू के बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने नशे के कारोबार में संलिप्त छोटे-बडे सभी माफिया पर सिकंजा कसने के लिए कुल्लू जिला के सभी थाना प्रभारी को सख्त आदेश दिये हैं।