हिम न्यूज़,कुल्लू-जिला रोजगार अधिकारी लाहौल स्पीति स्थित केलांग, ने जानकारी दी कि हि0प्र0 भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आई0टी0वी0पी0) की ओर से दिनांक 5.10.2023 से 8.10.2023 तक प्रतिदिन प्रातः 7 बजे से 4 बजे तक द्वितीय वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस, बवेली डा0 बवेली जिला कुल्लू में लाहौल एवं स्पीति के पुरुष तथा महिला आवेदकों के लिए कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के 43 पदों पर खुली रैली के माध्यम से भर्ती की जानी है।भर्ती के लिए आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से दसवीं पास होना चाहिए तथा आवेदक की आयु 1.08.2023 को 18 वर्ष से 23 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। भर्ती में पंजीकरण करवाने के लिए आवेदकों का स्वयं भरा हुआ निर्धारित आवेदन प्रपत्र आवश्यक दस्तावेजों के साथ लाना होगा। अधिक जानकारी और निर्धारित आवेदन प्रपत्र के लिए आवेदक (आई0टी0वी0पी0) की वेबसाइट www.recruitment.itbpolice.nic.in पर क्लिक करें ।