हिम न्यूज़ हमीरपुर । केंद्रीय विद्यालय नादौन में भारत स्काउट एवं गाइड के द्वितीय एवं तृतीय सोपान शिविर का तीन दिवसीय शिविर वीरवार को संपन्न हो गया। शिविर में कुल 24 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
शिविर का शुभारंभ 17 जनवरी को विद्यालय के प्राचार्य एसडी लखनपाल ने किया। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय शिविर के दौरान स्काउट मास्टर जय सिंह के नेतृत्व में विद्यार्थियों को कई गतिविधियां करवाई गईं। शिविर के दूसरे दिन प्राचीन नादौन राजा का महल (अमतर) तक ट्रैकिंग का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने टेंट एवं फूड स्टॉल भी लगाए। अंतिम दिन 19 जनवरी को सर्वधर्म प्रार्थना, टेस्टिंग ऑफ स्किल्स, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कैंप फायर का आयोजन किया गया। विद्यालय की गाइड कैप्टन ललिता ने सबका धन्यवाद किया। शिविर में प्रियदर्शनी गु्रप की लीडर आयुषी राणा, छत्रपति शिवाजी गु्रप के लीडर मनमीत सिंह, महाराणा प्रताप गु्रप के लीडर सूर्यांश चौहान और लक्ष्मीबाई गु्रप की लीडर श्रुति राणा रही।