जे पी नड्डा ने एम्स तथा अन्य विकास कार्याे की समीक्षा बैठक की

हिम न्यूज़ बिलासपुर- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा राज्य सभा सांसद जगत प्रकाश नड्डा ने एम्स व जिला बिलासपुर के विकासात्मक कार्याें की समीक्षा बैठक की।

उन्होंने कहा कि बिलासपुर में 750 बैड का एम्स संस्थान लगभग 1471 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन है, जिसका अधिकांश कार्य पूरा कर लिया गया है।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इसके भवनों के निर्माण कार्यों के साथ-साथ डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारियों की तैनाती पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि जनता को अतिशीघ्र स्वास्थ्य सेवाओं का पूर्ण लाभ मिल सके।

जे पी नड्डा ने कहा कि अस्पताल में अधिकतर चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवा दिए गए हैं और अन्य उपकरण एवं सुविधाएं मुहैया करवाने की प्रक्रिया भी प्रगति पर है।

उन्होने कहा कि एम्स और हाईड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज को प्रतिदिन 21 लाख लीटर पेयजल उपलब्ध करवाने के आश्य से 66 करोड़ रूपये की कोलडैम उठाऊ पेयजल परियोजना स्वीकृत की गई है, जिसका 97 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है।

उन्होने कहा कि गोविंद सागर झील में समा चुके बिलासपुर के प्राचीन ऐतिहासिक मंदिरों को पुनर्स्थापित करने के लिए 1400 करोड़ की परियोजना बनाई गई है, जिसे तीन चरणों में कार्यान्वित करने का प्रस्ताव है।