हिम न्यूज़ ऊना। हिमचल के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शुक्रवार को वर्ष 2024 के लिए जल शक्ति विभाग का कैलेंडर जारी किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जल शक्ति विभाग की प्रमुखता स्वच्छ पेयजल हर घर को प्रदान करना है, हर खेत को सिंचाई के साथ जोड़ना है। उन्होंने कहा कि किसान, बागवान को सिंचाई को लेकर कोई दिक्कत ना रहे यह हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सीवरेज की योजना, जल निकासी अनेक ऐसे महत्वपूर्ण कार्य हैं जो सफलता के साथ जल शक्ति विभाग आगे बढ़ा रहा है।
उन्होंने कहा कि नई ऊर्जा व इच्छा शक्ति के साथ जल शक्ति विभाग का फील्ड स्टाफ व अधिकारी काम कर रहे हैं, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं, उन्होंने कहा कि आपदा के समय में जल शक्ति विभाग के हर अधिकारी, कर्मचारियों ने फील्ड में डटकर जिस प्रकार पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त रखा और लोगों को सुविधा पंहुचाई यह अपने आप में सराहनीय है, इसके लिए पूरा विभाग बधाई का पात्र है। उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग का नया कैलेंडर निश्चित रूप से नव वर्ष में हर घर में पेयजल संरक्षण का संदेश देगा। उन्होंने कहा कि कैलेंडर में ‘आदत बनाएं, बूंद बूंद बचाएं ‘ के नारे के साथ पेयजल संरक्षण एवं संवर्धन को लेकर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि यह कैलेंडर के ज़रिए पानी संरक्षण का संदेश घर-घर तक पहुंचने का प्रयास किया गया है।
इस मौके पर प्रमुख अभियंता जल शक्ति विभाग ई. अंजू शर्मा, मुख्य अभियंता एवं निदेशक राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन ई. जोगिंद्र सिंह चौहान, अधिशाषी अभियंता ई. प्रताप केस्टा मौजूद रहे।