राज्यपाल के पुत्र की शादी में शामिल हुए जयराम

हिम न्यूज़, शिमला: भाजपा नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिवकल्याण मंडप, श्री महालसा नारायणी मंदिर गोवा में हिमाचल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के पुत्र चि. अमोघ तथा चि. सौ. कां. वरदा के विवाह प्रित्यर्थ स्वागत समारोह ने भाग लिया.
इस शुभ अवसर पर उपस्थित होकर वधू वर को आशीष प्रदान किया।