हिम न्यूज़,करसोग-उपमंडल करसोग में बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ अभियान के अन्तर्गत राष्ट्रीय बालिका सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर ने किया। अभियान में ब्लाॅक कार्य दल के सभी सदस्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ अभियान से आमजन को जोड़ने और उनकी भागरीदारी सुनिश्चित करने के लिए एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने हस्ताक्षर अभियान भी शुरू किया। कार्यक्रम का आयोजन बाल विकास परियोजना अधिकारी करसोग के सौजन्य से किया गया।
इस अवसर पर एसडीएम ने कहा कि बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच पैदा करना है। अभी भी कुछ लोेग बेटी के जन्म लेने पर अच्छा नहीं मानते, इस सोच को बदलने की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि 24 जनवरी को हर वर्ष राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसके दृष्टिगत करसोग क्षेत्र में राष्ट्रीय बालिका सप्ताह कार्यक्रम को शुरू किया गया। इस दौरान एसडीएम ने ब्लाॅक कार्य दल के सभी सदस्यों को बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ की शपथ भी दिलाई।
अभियान के बारे में अवगत करवाते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी करसोग विपाशा भाटिया ने बताया कि सप्ताह भर चलने वाले इस अभियान के अन्तर्गत प्रतिदिन विभिन्न स्थानों पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी, जिनमें मुख्य रूप से महिला ग्राम सभा, स्कूलों में स्लोगन व भाषण प्रतियोगिताएं और पंचायत स्तर पर विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएगी।उन्होंने कहा कि वर्ष 2011 की जनगणना के आंकड़ो के अनुसार हिमाचल प्रदेश में (प्रति एक हजार लड़कों पर) शिशु लिंगानुपात 909 तथा भारत का लिंगानुपात 919 है। वर्तमान समय में मंडी जिला में शिशु लिंगानुपात 939 तथा करसोग का लिंगानुपात 983 है। उन्होंने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत लिंग जांच के अधार पर गर्भपात को रोकना व लिंगानुपात में वृद्धि दर्ज करना भी है।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने व स्कूल में बेटियों का पंजीकरण सुनिश्चित करवाने, बेटियों के स्कूल छोड़ने की प्रवृति में कमी लाने के लिए राज्य सरकार द्वारा मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया जा रहा है और जिन स्कूलों में लड़कियों का पंजीकरण शत-प्रतिशत है उन स्कूलों को भी सम्मान राशि प्रदान की जा रही है। बाल विकास परियोजना अधिकारी ने कहा कि योजना के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से लड़कियों के जन्म लेने पर जन्मोत्सव मनाया जाता है। पीसी पीएनडीटी एक्ट व पोस्को एक्ट बाल विवाह निषेध अधिनियम, दहेज प्रथा निषेध अधिनियम आदि के बारे में भी महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है।इस अवसर पर सहायक आयुक्त विकास एवं विकास खंड अधिकारी करसोग अमित कल्थाईक, खंड चिकित्सा अधिकारी करणजीत, बीआरसीसी अपर प्राइमरी दिनेश कुमार और विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व पर्यवेक्षक उपस्थित थे।