हिम न्यूज़ ऊना– मैसर्ज़ सिस सिक्योरिटी इंडिया लिमिटेड, आरटीए शाहतलाई द्वारा सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाईज़र के 100 पद अधिसूचित किए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ऊना अनीता गौतम ने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार 6 अक्तूबर को प्रातः 10.30 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में आयोजित होगा ।
अनीता गौतम ने बताया इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10वीं पास होना अनिवार्य हैं। इसके अलावा अभ्यार्थी की उम्र 21 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साक्षात्कार में चयनित अभ्यार्थी को 12 से 18 हज़ार प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इच्छुक एवं योग्य अभ्यार्थी 6 अक्तूबर को आयोजित होने वाले साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अनीता गौतम ने बताया कि साक्षात्कार में भाग लेने के लिए किसी प्रकार का कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 7807306334 पर सम्पर्क कर सकते हैं।