बंद सड़कों व पेयजल योजनाओं की बहाली के लिए अधिकारियों को दिए निर्देशः उपायुक्त

हिम न्यूज़ बिलासपुर। उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने कहा कि जिला में हो रही भारी बारिश के कारण बंद हुई सड़कों एवं पेयजल योजनाओं की बहाली के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। जिला के सभी एसडीएम व तहसीलदारों को भी अपने-अपने क्षेत्रों में निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिये हैं। साथ ही कानूनगो, पटवारियों सहित अन्य फील्ड स्टाफ को भी फील्ड में तैनात रहकर लोगों को हुए नुकसान की जल्द रिपोर्ट तैयार करने को भी कहा गया है ताकि प्रभावितों को तुरंत मदद उपलब्ध करवाई जा सके।

उन्होंने लोगों से मानसून मौसम को देखते हुए राज्य या जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित बनाने का भी आह्वान किया है। साथ ही कहा कि बारिश को ध्यान में रखते हुए लोग अनावश्यक तौर पर यात्रा करने से बचें तथा जरूरी होने की स्थिति में यात्रा करते वक्त पूरी सतर्कता व एहतियात बरतें। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण नदी-नालों के जलस्तर में अचानक वृद्धि होने की भी संभावना बनी रहती है, ऐसे में लोग नदी-नालों से दूरी बनाए रखें ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न हो।

उपायुक्त ने कहा कि मौसम विभाग द्वारा जिला में रेड अलर्ट जारी होने की स्थिति में सभी शिक्षण संस्थानों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों को आज बंद रखा गया है तथा देर शाम तक मौसम की स्थिति का आकलन करने के उपरान्त आगे शिक्षण संस्थानों को बंद रखना है या नहीं इसका निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मानसून मौसम के दौरान जिला में अब तक लगभग 125 करोड़ रूपये से अधिक का नुकसान आंका जा चुका है। जिसमें लोक निर्माण विभाग का लगभग 90 करोड़, जलशक्ति विभाग का लगभग 25 करोड़ रूपये का नुकसान शामिल है।

इसके अतिरिक्त बिजली बोर्ड तथा पशु पालन विभाग को भी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि जिला में भारी बरसात के कारण लोक निर्माण विभाग की 26 सड़कें बंद हैं तथा जल शक्ति विभाग की 48 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं। इसके अलावा जिला में लगभग 2.69 करोड़ रूपये का संरचनात्मक नुकसान भी आंका गया है। उन्होंने बताया कि बरसात के कारण अब तक जिला में तीन पक्का घर, 10 कच्चा घर, चार दुकानें, चार स्टोर, 32 किचन, 6 शौचालय तथा 282 गौशालाएं भी प्रभावित हुई हैं। इसके अलावा इस बरसात में अब तक विभिन्न कारणों से 18 लोगों की मृत्यु भी दर्ज हुई है।

उपायुक्त ने कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारियों को जहां बंद सड़कों को खोलने तथा पेयजल आपूर्ति योजनाओं को पुनः सुचारू बनाने के निर्देश दे दिए हैं तो वहीं जिला के सभी एसडीएम सहित राजस्व विभाग के तमाम अधिकारियों व कर्मचारियों को भी लोगों को हुए नुकसान का आकलन करने तथा राहत मैनुअल के तहत तुरंत राहत जारी करने के भी निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त भारी बरसात के कारण किसी का भी घर असुरक्षित होता है तो संबंधित एसडीएम को तुरंत ऐसे लोगों व परिवारों को सुरक्षित स्थान उपलब्ध करवाने तथा आपदा राहत मैनुअल के राहत तुरंत राहत उपलब्ध करवाने को भी कहा गया है।

राहुल कुमार ने कहा कि जिला में भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग भी समलेटू व थापना में भारी भूस्खलन के चलते प्रभावित हुआ है। ऐसे में वाहन चालकों से यात्रा करते समय पूरी सतर्कता बरतने का भी आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में लोग जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के हेल्पलाइन 1077 या राज्य आपदा हेल्पलाइन 1070 पर संपर्क कर सकते हैं।