हिम न्यूज़ शिमला। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सनी शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले लोगों से झूठे वादे किए और झूठे वादों के दम पर सत्ता को हथिया लिया। सत्ता में आने के बाद ना सरकार स्थिर है और ना ही वित्तीय स्थिति। मुख्यमंत्री ने सरकारी विभाग को निजी विभाग बना दिया है कभी सैलरी 10 दिन बाद देते हैं तो कभी सैलरी दो दिन पहले। प्रदेश का मुलाजिम वर्ग परेशान है की किस तारीख को सैलरी उनके खाते में आएगी और पेंशन कर्मचारी जहां 1 तारीख को अपनी पेंशन का इंतजार करते हैं वहां उन्हें 10-10 दिन देरी से पेंशन मिल रही है।
पिछले दो वर्षों से प्रदेश वित्तीय संकट से जूझ रहा है और प्रदेश में माफिया तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि यूं तो मुख्यमंत्री अपने भाषणों में बड़े-बड़े दावे करते हैं लेकिन धरातल पर सच्चाई कुछ और ही है हाल ही में बद्दी के अंदर खनन माफिया का दबदबा देखने को मिल रहा है और जब कोई अधिकारी इन माफिया के ऊपर शिकंजा करता है तो मुख्यमंत्री की करीबी मित्र और CPS ऐसे अधिकारियों के ऊपर दबाव बनाते हैं और उन्हें तंग करते रहते हैं ताकि वह मजबूर हो जाए और छुट्टी पर चले जाएं। कुछ दिन पहले सोलन की एसपी इलमा अफरोज ने CPS रामकुमार की धर्मपत्नी के टिप्पर के चालान काटे तो रामकुमार ने ऐसे अधिकारी के ऊपर विशेष अधिकार हनन का नोटिस जारी कर दिया और दबाव के चलते इलमा अफरोज लंबी छुट्टी पर चली गई, जिससे साफ होता है कि खनन माफिया को प्रदेश सरकार का संरक्षण है। प्रदेश सरकार अपने मित्रों को दबंगई करने की खुली छूट दे रही है और जब कोई अधिकारी कार्रवाई करता है तो उनको प्रताड़ित किया जाता है और माफिया को भरपूर संरक्षण दिया जा रहा है।
सनी शुक्ला ने आरोप लगाया की प्रदेश सरकार में 90% मंत्री अनुभवहीन है और अभी अनुभव ग्रहण कर रहे हैं ऐसे में ईमानदार अधिकारियों के ऊपर दबाव बनाया जा रहा है उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। इससे पहले भी 2016 कांग्रेस सरकार के अंदर जब वहां के एसपी (Gaurav Singh) ने रामकुमार की धर्मपत्नी के टिप्पर का चालान किया था तो उनका तबादला कर दिया गया था इतिहास दर्शाता है कि जब जब कांग्रेस पार्टी सत्ता के अंदर आई उन्होंने माफिया को संरक्षण दिया और ईमानदार अधिकारियों को प्रताड़ित किया।
आज पूरे प्रदेश के अंदर कर्मचारी वर्ग अधिकारी वर्ग सरकार के खिलाफ सड़कों पर है काले रिबन पहनकर कार्य कर रहा है और प्रदेश सरकार तीन समोसे के डब्बे गुम हो जाने पर सीआईडी जांच करवा रही है जिससे स्पष्ट होता है कि मुख्यमंत्री सिर्फ अपने बारे में सोच रहे हैं और प्रदेश का युवा, प्रदेश का कर्मचारी वर्ग प्रदेश का पेंशनर हताश है निराशा है। उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार ईमानदार अधिकारियों को प्रताड़ित करना बंद करें राजनीतिक दबाव के कारण उनकी ट्रांसफर करना बंद करें अन्यथा भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश के हर जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करेगा और जरूरत पड़ी तो सरकार के आमने-सामने सचिवालय के बाहर भी सड़कों पर उतरेगा।