हिम न्यूज़, रिकांग पिओ- आबकारी एवं कराधान विभाग किन्नौर द्वारा गत दिनों जिले के विभिन्न शराब के ठेकों का औचक निरीक्षण किया गया। यह जानकारी आज यहां सहायक आयुक्त राज्य कर व आबकारी जिला किन्नौर व स्पीति सुरेंद्र ठाकुर ने देते हुए बताया कि विभाग की दो टीमों द्वारा गत दिवस रिकांग पिओ, सब्जी मौहल्ला, खवांगी, पवारी, बालट्रंग व टापरी में शराब के ठेकों व बार का निरीक्षण किया गया।
उन्होंने बताया कि कुछ ठेकों व बार में अनियमिता पाई गई जिनका कड़ा संज्ञान लेते हुए हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम-2011 के तहत कार्यवाही की गई। उन्होंने कहा कि कुछ ठेकों में एम.आर.पी से अधिक मूल्य वसूलने पर उन ठेकों का भी चालान किया गया।
सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि विभाग द्वारा आगामी दिनों में भी शराब के ठेकों व बारों का औचक निरीक्षण जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया कि यदि उनके साथ किसी बार या ठेके मालिकों द्वारा किसी प्रकार की गड़बड़ की जाती है तो वे विभाग को इसकी सूचना दें। उन्होंने ठेके व बार मालिकों को भी निर्देश दिए कि वे आबकारी अधिनियम के तहत कार्य करें तथा मूल्य सूची अवश्य दर्शाएं।